Railway Rules: भारतीय रेलवे देश का अहम हिस्सा है। रोजाना लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन द्वारा सफर तय करते हैं। इस सफर में काफी ज्यादा संख्या में महिलाएँ, पुरुष, युवा एवं छात्र सभी शामिल होते हैं। ट्रेन के सफर को सुविधाजनक और सस्ता माना गया है। देश में कई सारे ऐसे लोग हैं जो ट्रेन का सफर काफी पसंद करते हैं। लेकिन ट्रेन के सफर में टिकट रिजर्वेशन की काफी समस्या सामना करना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है कि यात्रा का प्लान आखिरी समय में बनता है और ऐसे में रिजर्वेशन और टिकट प्राप्त करने में काफी मुश्किल और कठिनाई हो जाती है।
दोस्तों आज हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिससे आपकी रिजर्वेशन एवं टिकट प्राप्त करने की समस्या दूर हो जाएगी। बता दें कि यदि आप यात्रा से पहले रिजर्वेशन या टिकट नहीं करवा पाए तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप बिना किसी कठिनाई के ही आराम से ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। आज हम आपको इससे सम्बंधित रेलवे के खास नियम (Indian Railway Rule) के बारे में बताने जा रहे हैं।
आपातकाल में इस तरह कर सकेंगे यात्रा
आपको बता दें कि पहले रेलवे यात्रा के लिए तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) का विकल्प यात्रियों के पास होता था। लेकिन कई बार ऐसा हो जाता था कि अधिक भीड़ के कारण यात्रियों को तत्काल में टिकट प्राप्त नहीं हो पाती थी। ऐसे में लोगों को रेल में यात्रा के दौरान काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। यदि आप ऐसे समस्या में फंस गए हैं तो आप रेलवे स्टेशन पर प्राप्त होने वाली प्लेटफार्म टिकट की सहायता से भी रेल यात्रा कर सकते हैं।
जी हाँ दोस्तों रेलवे प्लेटफार्म पर मिलने वाले प्लेटफार्म टिकट की मदद से आप अब रेल यात्रा को आसानी से कर सकते हैं। यदि आपके पास टिकट खरीदने का समय नहीं बचा है तो आप इस प्लेटफार्म टिकट लेकर के भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं। प्लेटफार्म टिकट लेकर के ट्रेन में चढ़ने के बाद आपको टीटी से संपर्क करना होगा। इसके बाद आप जहाँ भी उतरना चाहते हो वहाँ तक की टिकट टीटी से बनवा सकते हैं और टीटी द्वारा बनाए गए इस डेस्टिनेशन तक के टिकट के साथ आप बहुत ही आसानी से अपने ट्रेन की यात्रा को पूरा कर सकते हैं।
सीट खाली न मिलने की स्थिति में करें यह काम
आपको बता दें कि कई बार रेलवे यात्रा के दौरान ऐसा भी होता है कि कोई भी सीट खाली नहीं होती है। इस स्थिति में भी यदि आप चाहें तो आप ट्रेन में ट्रेवल आसानी से कर सकते हैं। आपको इसके लिए ट्रेन में चढ़ने के साथ टीटी से संपर्क करना होता है। यदि ट्रेन में सीट नहीं उपलब्ध है तो इस हालत में टीटी द्वारा आपको इस ट्रेन में यात्रा करने से रोका नहीं जा सकता है। हालांकि इसके लिए आपको ₹250 का पेनाल्टी शुल्क देना होता है और इसके बाद आप उसी ट्रेन में बहुत ही आराम से यात्रा कर सकते हैं।
जानिए प्लेटफार्म टिकट के लाभ (Benefits of Platform Ticket)
आपको बता दें कि रेलवे प्लेटफार्म पर मिलने वाला प्लेटफार्म टिकट के कई सारे लाभ होते हैं। इस प्लेटफार्म टिकट को विशेष तौर पर ऐसे लोगों के लिए निर्मित किया गया है जो अपने रिश्तेदारों, अपने दोस्त एवं आस-पड़ोस के लोगों को रेलवे यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आते हैं। यह टिकट रेलवे स्टेशन पर आने वाले प्रत्येक यात्री के लिए लेना अनिवार्य होता है।
इसके साथ ही यदि इमरजेंसी की स्थिति में आप टिकट नहीं ले पाते हैं तो इस प्लेटफार्म टिकट के साथ भी आप ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। इस टिकट को लेने के बाद आपको ट्रेन में बैठने पर टीटी से संपर्क करना होता है और अपने गंतव्य तक का टिकट टीटी से प्राप्त कर लेना होता है। Indian Railway Rule