House Construction Cost: इस दुनिया में हर इंसान चाहता है कि उसका अपना एक छोटा-सा घर हो, जहाँ वह सुकून से अपने परिवार के साथ जिंदगी व्यतीत कर सके। लेकिन आज के महंगाई भरे जमाने में जमीन खरीद कर अपना घर बना पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है, जिसकी वजह से आम आदमी किराए के घर में रहने पर मजबूर है।
घर बनाने के लिए ईंट और सीमेंट के अलावा लोहे का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है, जिसे मुख्य रूप से घर के पिल्लर तैयार किए जाते हैं। लेकिन अगर आप कम बजट में घर बनाना चाहते हैं, तो लोहे वाले पिल्लर का इस्तेमाल न करें। इससे आपके घर की मजबूती को कोई नुकसान नहीं पहुँचेगा, क्योंकि यह अलग स्ट्रक्चर वाला शानदार घर होगा।
कम बजट में बनाए शानदार घर
घर बनाने (House Construction) के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं, जिसका एक बड़ा हिस्सा लोहे के पिल्लर बनाने और उन्हें घर के चारों ओर खड़ा करने में लग जाता है। ऐसे में आप कम बजट के साथ भी घर बना सकते हैं, जिसके लिए आपको लोड-बेअरिंग स्ट्रक्चर (Load-Bearing Structure) वाला घर बनाना होगा। इसे भी पढ़ें – गाय और भैंस को खिलाएं चॉकलेट, देने लगेगी सामान्य से ज्यादा दूध, बीमारियां भी नहीं होगी
दरअसल लोड बेअरिंग स्ट्रक्चर (Load-Bearing Structure) में घर बनाने पर सरिया कम लगता है, जिसकी वजह से आप कम बजट में सिंगल फ्लोर घर बना सकते हैं। लोड बेअरिंग स्ट्रक्चर से बने घर में कॉलम और बीम डालने की जरूरत नहीं बड़ती है, जिसकी वजह से लोहे या सरिया की खरीद सिर्फ छत डालने के लिए ही करनी पड़ती है।
इसके अलावा लोड बेअरिंग स्ट्रक्चर (Load-Bearing Structure) से घर बनाने पर सीमेंट और रेत की खपत भी कम होती है, क्योंकि बीम और कॉलम न होने की वजह से उन्हें भरने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। ऐसे में ईंट, सीमेंट और रेत की मदद से एक मजबूत घर की नींव रखी जा सकती है, जिसकी वजह से कुछ लाख रुपए एक खूबसूरत आशियाना बनकर तैयार हो जाता है।
वहीं अगर आप घर बनाने के लिए सामान्य ईंटों के बजाय फ्लाई ऐश ईंट का इस्तेमाल करते हैं, तो उसके ऊपर प्लास्टर लगाने की जरूरत भी नहीं होगी। ऐसे में आप फ्लाई ऐश ईंट से बने घर के ऊपर सीधा पुट्टी चढ़ाकर पेंट कर सकते हैं, जिसकी वजह से लेबर चार्ज, प्लास्टर और सीमेंट का खर्च बच जाता है।
लोड बोअरिंग स्क्ट्रचर (Load-Bearing Structure) से घर बनाने पर आप लगभग 50 बोरी सीमेंट की खपत को कम सकते हैं, जबकि एक बोरी सीमेंट की कीमत 350 से 400 रुपए की बीच होती है। ऐसे में आप सिर्फ सीमेंट में ही लगभग 17, 500 रुपए की बचत कर सकते हैं, जबकि लोहे और सरिया में 75 से 80 हजार रुपए बचाए जा सकते हैं।
इसके अलावा एक फ्लोर वाला मकान बनाने पर 5 हजार ईंट लगती है, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए के आसपास होती है। लेकिन अगर आप फ्लाई ऐश ईंट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको महज 25 हजार रुपए खर्च करने होंगे। जबकि प्लास्टर में 50 हजार और रेत समेत बाकी चीजों में 25 हजार रुपए की बचत होगी।
इस तरह लोड बोअरिंग स्ट्रक्चर (Load-Bearing Structure) पर घर बनाने से आप मोटा-मोटा 2 लाख रुपए की बचत कर सकते हैं, जबकि कम से कम खर्च में आपका शानदार और मजबूत घर भी तैयार हो जाएगा। आप चाहे तो इन पैसों को टाइल्स और पत्थर आदि लगाने पर खर्च कर सकते हैं, लेकिन अगर आपका बजट कम है और आप साधारण घर में रहना चाहते हैं तो 4-5 लाख रुपए अच्छा घर बन जाएगा। जबकि पारंपरिक रूप से एक फ्लोर वाला घर बनाने के लिए कम से कम 7 से 8 लाख रुपए खर्च होते हैं।
इसे भी पढ़ें – अश्वगंधा की खेती करके कमा सकते हैं लाखों रुपए, गेंहू और धान की फसल से ज्यादा होगी कमाई