Ration card Holder Ayushman Card: यदि आपके पास राशन कार्ड है, तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है। केंद्र सरकार अंत्योदय राशन कार्ड (Antyodaya Ration Card) धारकों के लिए एक नई स्कीम लेकर आ रही है। जिस परिवार के पास अंत्योदय कार्ड है और वह इसका लाभ ले रहा है, तो उसे सरकार की इस स्कीम के अंतर्गत उसे आयुष्मान योजना से भी जोड़ दिया जाएगा।
जिसके बाद अंत्योदय कार्ड धारकों तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बना दिया जाएगा। सरकार में इस योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए इस पर काम भी शुरू कर दिया है।
कब तक है लास्ट डेट
उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा सभी अंत्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस अभियान को इस समय सिर्फ जिला स्तर पर लागू किया गया है। सरकार द्वारा पहले इस स्कीम की अंतिम तिथि जुलाई में रखी गई थी।
जिसके बाद आयुष्मान कार्ड बनाने की लास्ट डेट को और आगे कर दिया गया है। फिलहाल इस अभियान के अंतर्गत अंत्योदय कार्ड रखने वाले सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। Read Also : अब बेटियां नहीं बनेगी बोझ! जन्म से शिक्षा और शादी तक का पूरा खर्चा उठाएगी सरकार, बस 10 रुपए में कर सकते हैं आवेदन
Ayushman Card कैसे बनेगा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार वर्तमान समय में किसी भी प्रकार के नए आयुष्मान कार्ड (ayushman card) नहीं बना रही है। जिन व्यक्तियों का नाम पहले से आयुष्मान कार्ड लिस्ट में दर्ज है, सिर्फ उनके कार्ड बनाए जा रहे हैं।
अंत्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के पीछे की वजह यह है कि इस प्रकार के गरीब लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और उनका इलाज बिना किसी परेशानी के हो सके।
जानकारी और आवेदन सुविधा:
अक्सर अंत्योदय कार्ड धारकों में बिना पढ़े लिखे तथा गरीब तबके के लोग शामिल होते हैं। ऐसे लोगों को इस स्कीम की जानकारी हासिल करने अथवा आयुष्मान कार्ड बनवाने में किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी जन सुविधा केंद्रों को आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश जारी किए हैं। यदि आप चाहें तो जन सुविधा केंद्र जाकर आयुष्मान कार्ड आवेदन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें?
यदि आपके पास भी अंत्योदय राशन कार्ड है, तो आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जन सेवा केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर आयुष्मान पैनल से सम्बंधित प्राइवेट या जिला अस्पताल से संपर्क करके अपना राशन कार्ड दिखाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Read Also : पढ़ाई पूरी कर ली लेकिन नहीं मिल रही नौकरी, तो बेरोजगारी भत्ते के लिए करें आवेदन, ये है तरीका