Homeटेक & ऑटोसैमसंग और ओप्पो को कहीं का नहीं छोड़ेगा शाओमी का यह फोल्डेबल...

सैमसंग और ओप्पो को कहीं का नहीं छोड़ेगा शाओमी का यह फोल्डेबल फोन, डिजाइन और फीचर्स दिल जीत लेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Xiaomi Foldable Phone– जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है वैसे-वैसे लोगों की पसंद भी बदल रही है। आज के समय में लोग फोल्डेबल फोन (Foldable Phone) को खूब पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि कंपनियाँ इस सेगमेंट में धड़ाधड़ मोबाइल फोन लांच कर रही हैं। ओप्पो, टेक्नो जैसी कंपनियाँ पहले ही स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं।

वहीं शाओमी की तरफ से भी इन दिनों एक जबरा फोल्डेबल फोन (Xiaomi Foldable Phone) के लॉन्च की खबरें चल रही हैं। कहने को तो मार्केट में कई सारे फोल्डेबल फोन मौजूद हैं जो फ्लैगशिप कीमत पर आते हैं लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट में कहा गया है कि अब शाओमी ने भी इस मार्केट में कूदने के लिए कमर कस ली है। इस लेख में हम आपको इसी फोन के बारे में बताने वाले हैं।

Read Also: OnePlus ने लॉन्च किया नया 108MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, प्री-बुकिंग पर ₹4,875 का Earbuds फ्री

शाओमी लांच करेगा फोल्डेबल फोन (Xiaomi Foldable Phone)

चाइना के पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के द्वारा हाल ही में एक पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर के आधार पर कहा जा रहा है कि शाओमी इन दिनों अपने फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है और जल्द ही मार्केट में कंपनी के द्वारा नए फीचर्स से लैस शाओमी फोल्डेबल फोन पेश किया जा सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी ने अपने थर्ड जनरेशन बुक स्टाइल फोल्डिंग फोन पर काम करना बहुत पहले ही शुरू कर दिया है।

यह हो सकते हैं फीचर्स

वैसे तो इस फोन के फीचर्स की डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन लीक्स के अनुसार शोओमी के इस फोल्डेबल फोन (Xiaomi Foldable Phone) में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है साथ ही क्लैमशेल फोन 50 वाट की वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें मल्टी एंगल हॉवरिंग के साथ 5x पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस की सुविधा दी जा सकती है। इसके अलावा कई और ऐसे फीचर्स इसमें कंपनी एक्स्ट्रा के तौर पर दे सकती है। जो वर्तमान समय में मौजूद फोल्डेबल फोन्स में नहीं आते हैं।

Read Also: 12 जून को आ रहा सिर्फ 9 मिनट में फुल चार्ज होने वाला धांसू स्मार्टफोन, डिजाइन देख तुरंत खरीदने का हो जाएगा मूड

इनसे होगी टक्कर

माना जा रहा है कंपनी का यह फोन काफी स्लीक डिजाइन के साथ बनाया जाएगा साथ ही इसमें बहुत हल्के बेजल्स दिए जाएंगे। इस फोन का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4, मोटरोला रेजर 2022, ओप्पो फाइंड एंड टू फ्लिप के साथ ही टेक्नो के फोल्डेबल फोन से होने वाला है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular