Homeटेक & ऑटोमारुति जिम्नी VS महिंद्रा थार में किसका इंजन है शक्तिशाली, किसमें मिलता...

मारुति जिम्नी VS महिंद्रा थार में किसका इंजन है शक्तिशाली, किसमें मिलता है बेहतर माइलेज, यहां जानिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki Jimny Vs Mahindra Thar: मारुति सुजुकी की चर्चित ऑफ रोड एसयूवी मारुति जिम्नी को भारतीय बाज़ार में पेश किया जा चुका है। इसकी सीधी टक्कर महिंद्रा के द्वारा ऑफर की जाने वाली एसयूवी महिंद्रा थार से है। वर्तमान समय में महिंद्रा थार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है।

ऐसे में मारुति ने इस मार्केट में कूदकर थोड़ा रोमांच पैदा कर दिया है। लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी में से कौन-सी उनके लिए परफेक्ट है। इस लेख में हम आपको इन दोनों गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं कि आखिर आपके लिए कौन-सी गाड़ी परफेक्ट साबित हो सकती है तो चलिए जान लेते हैं।

Maruti Suzuki Jimny Vs Mahindra Thar Engine

इंजन की बात करें तो हालिया लांच हुई मारुति जिम्नी में 1.5 लीटर K15b पेट्रोल इंजन पेश किया जाता है जो 103बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 134 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स व स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा गया है। इस गाड़ी में फोर व्हील ड्राइव की सुविधा भी मिल जाती है।

दूसरी ओर इसकी प्रतिद्वंद्वी महिंद्रा थार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन पेश किए जाते हैं। इसका 2.2 लीटर का डीजल इंजन 128बीएचपी की शक्ति के साथ 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है जबकि 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन 148 बीएचपी और 320 एनएम तक का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।

दोनों इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किए जाते हैं। इस गाड़ी में भी फोर व्हील ड्राइव की सुविधा कंपनी ऑफर करती है। इंजन के मामले में देखा जाए तो महिंद्रा की तरफ से पेश की जाने वाली महिंद्रा थार बाजी मार जाती है।

Read Also: 7 सीटर गाड़ी को कर दीजिए बाय-बाय, उसी कीमत पर घर ले आएं ये चमचमाती 9 सीटर गाड़ी

जिम्नी का कितना है ग्राउंड क्लीयरेंस

दोनों गाड़ियों के डायमेंशन पर नजर डालें तो मारुति जिम्नी की लंबाई 3,985 मिमी, चौड़ाई 1,645 मिमी और ऊंचाई 1,720 मिमी है वहीं टक्कर पर आने वाली महिंद्रा थार में भी 3,985 एमएम की लंबाई 1,820एमएम चौड़ाई और 1,850 एमएम ऊंचाई मिलती है। समझ सकते हैं यह दोनों गाड़ियाँ लंबाई में समान हैं हालांकि चौड़ाई और ऊंचाई में डिफरेंट देखने को मिल जाता है। जिम्नी का ग्राउंड क्लीयरेंस थार से कम है। इस मामले में जिम्नी बढ़िया विकल्प साबित होती है इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 226 एमएम है।

फीचर्स में किसका है रुतबा

फीचर्स के लिहाज से इन दोनों गाड़ियों को देखा जाए तो दोनों में ही क्रूज कंट्रोल, एक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, हिल होल्ड कंट्रोल ईएसपी और हिल डिसेंट कंट्रोल दिया जाता है। महिंद्रा थार में केवल दो एयर बैग मिलते हैं वहीं मारुति जिम्नी में 6 एयरबैग दिए जाते हैं।

थार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एडवेंचर स्टैटिस्टिक्स, 18 इंच के एलॉय व्हील, ड्राइवर सीटरूफ, 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह सिस्टम एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों को ही सपोर्ट करता है।

जिम्नी की बात करें तो 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह भी एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें हेडलैंप वॉशर, ऑटोमेटिक एलइडी हेडलैंप, स्टार्ट-स्टॉप के लिए एक पुश बटन दिया गया है।

Read Also: कम कीमत में Maruti Swift से भी बेहतरीन फीचर्स दे रही है ये कार, जाने डिटेल्स

माइलेज

माइलेज के मामले में देखें तो जिम्नी महिंद्रा के पेट्रोल वाले वेरिएंट से थोड़ी-सी आगे है। महिंद्रा थार में आपको 15.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज जबकि, जिम्नी में 16.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसका मैनुअल वेरिएंट 16.94 किमी प्रति का माइलेज दे सकता है।

मारुति जिम्नी प्राइस (Maruti Suzuki Jimny)

  • जेटा MT-12.74 लाख (एक्सशोरूम) -टॉप वेरिएंट 13.94 लाख (एक्सशोरूम)
  • Alpha MT-13.69 लाख (एक्सशोरूम) -टॉप वेरिएंट 14.89 लाख (एक्सशोरूम)

Alpha MT (Dual Tone) -13.85 लाख (एक्सशोरूम) -टॉप वेरिएंट 15.05 लाख (एक्सशोरूम है तो दूसरी तरफ महिंद्रा के बेस वेरिएंट की कीमत 10.54 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 16.77 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular