Homeटेक & ऑटो12 जून को आ रहा सिर्फ 9 मिनट में फुल चार्ज होने...

12 जून को आ रहा सिर्फ 9 मिनट में फुल चार्ज होने वाला धांसू स्मार्टफोन, डिजाइन देख तुरंत खरीदने का हो जाएगा मूड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme GT3 Launch Date: जब हमें कहीं बाहर निकलना होता है और हमारा फोन चार्ज नहीं होता है तो हम दिक्कत में आ जाते हैं लेकिन Realme के द्वारा इसका सॉलूशन निकाल लिया गया है दरअसल, कंपनी ने एक ऐसा स्मार्टफोन तैयार कर लिया है जो मिनटों में ही फुल चार्ज हो जाएगा। हम कंपनी के Realme GT3 240W स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं, जो वैश्विक स्तर पर 12 जून से सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है।

कंपनी ने Realme GT3 स्मार्टफोन के बारे में दावा किया है कि इसमें तेजतर्रार चार्जिंग स्पीड का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन को सिर्फ 9 मिनट 30 सेकंड में ही फुल चार्ज किया जा सकता है आपको बता दें, इससे पहले 17 मिनट का रिकॉर्ड है जिसको Realme के द्वारा तोड़ दिया गया है।

Read Also: सैमसंग का 31,000 वाला 5G स्मार्टफोन सिर्फ 10,499 रुपए में खरीदने का मौका, जाने कैसे उठाएं इस ऑफर का लाभ

Realme GT3 Launch Date

हाल ही में आई एक खबर के मुताबिक Realme GT3 स्मार्टफोन की सेल 12 जून से वैश्विक स्तर पर शुरू होने वाली है। Realme GT3 में 4600एमएएच की बैटरी दी गई है जो 240वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन को टीडीआरए और बीआईएस सर्टिफिकेशन भी दिया गया है। इससे पता चलता है कि यह फोन दुनियाभर में कुछ ही समय में धमाका कर देगा।

Realme GT3 Specifications

संभावनाओं के आधार पर इस फोन में कई दमदार Specifications कंपनी ऑफर कर सकती है। इसमें एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। जो रियलमी यू आई 4.0 के साथ प्रीलोडेड हो सकता है। इसमें 144 हर्टज का रिफ्रेश रेट साथ ही 360 की टच सेंपलिंगग रेट मिल सकता है।

वहीं 6.74 इंच का डिस्प्ले साइज जो कि 1.5K एमोलेड पैनल के साथ जोड़ा जाएगा। स्मार्टफोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर से संचालित हो सकता है। इसमें 16GB रैम दी जाएगी। जिसको एसडीकार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Realme GT3 Camera

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन एकदम परफेक्ट हो सकता है क्योंकि इसमें कंपनी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ सोनी का आईएमएक् 890 प्राइमरी सेंसर दिया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रोसेंसर दिया है। सेल्फी के लिए भी फोन में 16 मेगापिक्सल का लेंस मिलने की उम्मीद है। खास बात है कि इसके कैमरा मॉड्यूल के पास एक आरजीबी एलइडी पैनल भी दिया जा सकता है।

Realme GT3 Price

फिलहाल कंपनी की तरफ से इसकी कीमत के बारे में कुछ भी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है हालांकि, माना जा रहा है कंपनी इस फोन को मिडफ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च करेगी क्योंकि, इसमें फीचर्स कमाल के दिए गए हैं बता दें भारत में फिलहाल इसके लॉन्च को लेकर कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular