HomeIndiaबिहार में बन रहा विश्व का सबसे बड़ा रामायण मंदिर, जानिए क्या...

बिहार में बन रहा विश्व का सबसे बड़ा रामायण मंदिर, जानिए क्या होगी खासियत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar News: भारत में भगवान श्री राम के भक्तों की कोई कमी नहीं है, जो अयोध्या में राम मंदिर बनने से बहुत ज्यादा खुश और उत्साहित हैं। वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्वी चंपारण में भी भगवान श्री राम को समर्पित भव्य मंदिर बनाया जा रहा है, जिसके लिए मंगलवार को शिलान्यास और पूजा का कार्यक्रम रखा गया था।

यह विश्व का सबसे बड़ा रामायण मंदिर (World’s Largest Ramayana Temple) होगा, जिसे कैथवलिया बहुआरा में अयोध्या जनकपुर राम जानकी मार्ग में बनाकर तैयार किया जाएगा, जिसके लिए संटेक इंफ्रा सुलेशन प्राइवेट लिमिटेड को कंस्ट्रक्शन का काम सौंपा गया है। ऐसे में मंदिर के शिलान्यास के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के गाँव के स्थानीय लोग शामिल हुए है।

Read Also: गर्मियों में वाराणसी के लोगों के लिए बेस्ट साबित होंगे ये पांच हिल स्टेशन, खूबसूरती देख दिल हो जाएगा बाग-बाग

इस रामायण मंदिर का जो नक्शा सामने आया है, उसके हिसाब से मंदिर को 3 मंजिला ऊंचा बनाया जाएगा। मंदिर की ऊंचाई 1,080 फीट होगी, जबकि उसकी चौड़ाई 580 फीट तय की गई है। जिस इलाके में मंदिर बनाया जा रहा है, उसका कुल क्षेत्रफल 3 लाख 76 हजार वर्ग फीट है।

इस मंदिर में कुल 22 छोटे बड़े मंदिर और 12 शिखर होंगे, जबकि यहाँ एक विशाल शिवलिंग को भी स्थापित किया जाएगा। कैथवलिया में साल 2012 में विराट रामायण मंदिर को बनाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ था, जबकि उसी दौरान मंदिर की जमीन पर भूमि पूजन भी कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular