Affordable Designer Bridal lehenga In India: जल्द ही शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। अगर आप भी अपने लिए स्टाइलिश और बजट फ्रेंडली लहंगा खरीदना चाहती तो ये तीन शहर बेहतरीन विकल्प है। जी हां, दिल्ली, लखनऊ और जयपुर, ये तीनों शहर देश भर में शादी की शॉपिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। आज हम आपको इन शहरों के कुछ विशेष बाजारों के बारे में जानकारी दे रहें हैं:-
दिल्ली में शादी की शॉपिंग के लिए कहां जाएं
Bridal Lehenga in Delhi: राजधानी दिल्ली का चांदनी चौक और सदर बाजार शादियों के सस्ते और अच्छे प्रोडक्ट्स के लिए काफी प्रसिद्ध है लेकिन इस बार आप सीलमपुर बाजार जाएं जो पूर्वी दिल्ली में स्थित है। यहां आपको 2000 से लेकर दो लाख तक के स्टाइलिश, हल्के, स्टोनवर्क, और ब्राइडल लहंगे मिलेंगे। साथ ही, आपको यहां मेकअप का सामान और विभिन्न चूड़ियां भी किफायती दर पर मिल जाएंगी।
जयपुर में शादी की शॉपिंग के लिए कहां जाएं
Bridal Lehenga in Jaipur: पिंक सिटी जयपुर परंपरागत कपड़ों के लिए जाना जाता है। यहां का बापू बाजार शादी के कपड़ों की शॉपिंग के लिए बेहतर विकल्प है। यहां पारंपरिक और स्टाइलिश लहंगे आपको किफायती दर पर मिलेंगे। साथ ही साड़ियां, अन्य शादी के कपड़े और ज्वैलरी भी इसी मार्केट में मिल जायेगी। इसके अलावा ज्वैलरी की शॉपिंग के लिए जौहरी बाजार भी जाया जा सकता है।
लखनऊ में शादी की शॉपिंग कहां से करें
Bridal Lehenga in Lucknow: अगर आपको अपने शादी की शॉपिंग नवाबों के शहर से करनी हो तो यहां भी कई विकल्प मौजूद हैं। लहंगे की खरीददारी के लिए अमीनाबाद मार्केट या मोहन मार्केट बेहतर है। अमीनाबाद में पारंपरिक शादी के कपड़े विभिन्न डिज़ाइन में आसानी से मिल जायेंगे। यहां किफायती दर पर स्टाइलिश, साधारण और डिज़ाइनर लहंगे, कांच, स्टोनवर्क, और जरी वर्क वाले में अनेकों प्रकार के लहंगे आसानी से मिलेंगे। ब्राइडल लहंगों के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। मोहन मार्केट में 2000 रुपए से लेकर 20 लाख तक के डिज़ाइनर लहंगे मिल सकते हैं।
Read Also: Weight Loss: पेट की चर्बी जलाने के लिए अपने आहार में शामिल करें ये 5 चीजें; तुरंत दिखेगा असर