सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिलेशनशिप के चर्चे उन दिनों काफी सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। साल 2000 में अभिषेक और ऐश्वर्या की फिल्म ढाई अक्षर प्रेम में सलमान खान ट्रक ड्राइवर का छोटा-सा किया था।
मगर 2 साल बाद समीकरण ऐसे बदले की सलमान और ऐश्वर्या के बीच के रिश्ते खराब होने लगे और सलमान में अभिषेक और अपने सह कलाकारों से ऐश्वर्या को बायकाट करने की बात कही।
सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते में पड़ी दरार
ऐश्वर्या राय और सलमान किया प्रेम कहानी हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। यह फिल्म 1998 में आई थी जो उनकी काफी सुपरहिट फिल्म रही। सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी 2002 के आते-आते खत्म हो गई नतीजा यह हुआ कि सलमान और ऐश्वर्या के निजी सम्बंधों का असर उनकी प्रोफेशनल रिश्ते पर भी पड़ा।
ऐश्वर्या राय और सलमान खान की प्रेम जगजाहिर थी। कहा जाता है कि सलमान खान की मन में ऐश्वर्या राय को लेकर इतना जुनून और गुस्सा था कि वह नहीं चाहते थे कि कोई भी कलाकार विश्व सुंदरी के साथ काम करें।
सलमान ऐसी जुगत भिड़ाना शुरू किए की लीड एक्टर्स और दूसरे हीरो ऐश्वर्या के साथ काम करने के लिए तैयार ना करें। रिश्तो में पड़ी दरार पर्दे पर भी दिखाई थी सलमान खान और ऐश्वर्या ने इसके बाद साथ में कभी भी काम नहीं किया।
अभिषेक ने नहीं मानी सलमान की बात
साल 2003 कुछ ना कहो फिल्म में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एक पर्दे पर आने वाले थे। इन दोनों ने एक साथ (ढाई अक्षर प्रेम के) फिल्म में काम किया था। जब सलमान को पता चला कि ऐश्वर्या और अभिषेक एक साथ फिल्म कर रहे हैं तो उन्होंने जूनियर बच्चन को सलाह दी कि वह फिल्म ना करें।
ऐश्वर्या के साथ अभिषेक काम ना करके इंडस्ट्री से उन्हें बायकॉट करना शुरू करें। सलमान और अभिषेक बच्चन रिश्ते काफी अच्छे माने जाते थे। सलमान को लगा कि अभिषेक उनकी बात मान लेंगे पर समय को कुछ और ही मंजूर था अभिषेक ने फिल्म नहीं छोड़ी और ऐश्वर्या के साथ कुछ ना कहो जो कि 2003 में रिलीज हुई थी लीड एक्टर के तौर पर काम किया।
छोटे भाई ने भी नहीं मानी बड़े भाई की बात
कुछ ना कहो फिल्म में उनके छोटे भाई अरबाज खान का भी सपोर्टिंग रोल था। सलमान चाहते थे कि अभिषेक के साथ-साथ अरबाज खान भी इस फिल्म को छोड़ दें। अभिषेक के फिल्म ना छोड़ने से सलमान और ज्यादा नाराज हो गए.
निर्देशक रोहन सिप्पी की मानें तो यह रोल पहले उन्होंने सलमान को ऑफर किया था समस्या यह थी कि सलमान खुद अभिषेक को इस फिल्म के लिए मना कर रहे थे तो वह कैसे इस रोल को करते? उधर अरबाज ने भी सलमान की बात मानने से मना कर दिया और फिल्म करने का फैसला किया।
सलमान और ऐश्वर्या के बीच तनातनी होने के बावजूद उन्होंने फिल्म की। ऐश्वर्या ने मीडिया को बताया कि सलमान शक करने लगे थे। वह जिस भी एक्टर के साथ काम करती उनको लगता कि उनका अफेयर शुरू हो जाता है।
जिस कारण उनके रिश्तो में दरार बढ़ती चली गई. वैसे ऐश्वर्या सलमान के रिश्ते सामान्य होते तो अरबाज का रोल सलमान ही करते। इससे पहले साल 2000 में आई ऐश्वर्या अभिषेक की फिल्म ढाई अक्षर प्रेम में सलमान ने छोटा-सा रोल किया था इस फिल्म में वह एक ट्रक ड्राइवर की भूमिका में थे।
Read Also: बिग बॉस का ऑफर ठुकरा चुके हैं अश्निर ग्रोवर, सलमान खान को लेकर कह दी बड़ी बात