भारत में शादी के सीजन शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में हर रोज सैकड़ों लोग शादी के बंधन में बंध कर नए जीवन की शुरुआत करते हैं। हमारे देश में शादी बहुत ही धूमधाम के साथ की जाती है, जिसमें लोग पानी की तरह पैसा बहा देते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास शादी करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं और उन्हें कर्ज लेना पड़ता है।
ऐसे में आज हम आपको उस लोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लेकर आप शादी के खर्च से आसानी से निपट सकते हैं। इस लोन को प्राप्त करने के लिए न तो आपको लोगों की बातें सुननी पड़ेगी और न ही कोई लंबा प्रोसेस पूरा करना होगा, इसके लिए बस आपको नजदीक बैंक तक जाना होगा।
बैंक से ले सकते हैं वेडिंग लोन
अगर आपके पास शादी का खर्च उठाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं, तो उस स्थिति में आप भारतीय बैंक के वेडिंग लोन ले सकते हैं। यह लोन किसी भी बैंक में आसानी से मिल जाता है, सिर्फ उस बैंक में ग्राहक के नाम पर अकाउंट खुला होना अनिवार्य होता है। ऐसे में बैंक की तरफ से दिए जाने वाले वेडिंग लोन से आप खाने पीने, ज्वैलरी और वैन्यू का खर्चा निपटा सकते हैं।
वेडिंग लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले यह पता करना होगा कि कौन-सा बैंक किस ब्याज दर पर लोन प्रदान कर रहा है, इसके बाद आप अपनी इच्छा अनुसार सबसे कम ब्याज दर वाले बैंक से वेडिंग लोन ले सकते हैं। इसके लिए बैंक में जाकर फॉर्म भरना पड़ता है, जबकि ग्राहक को अपनी पहचान सम्बंधी दस्तावेजों को भी जमा करवाना पड़ता है।
वेडिंग लोन काफी हद तक पर्सनल लोन की तरह होता है, जिसमें ब्याज दर 10.65 प्रतिशत से शुरू होती हैं। ऐसे में ग्राहक 6 साल के लिए 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है, जिससे वह शादी से जुड़े खर्च पूरे कर लेता है। हालांकि वेडिंग लोन लेने के लिए ग्राहक की न्यूनतम आय 15 हजार रुपए प्रति महीना होना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें – बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक का पूरा खर्च उठाएगी सरकार, जानें क्या है ये खास योजना