मृत गर्लफ्रेंड के साथ शख्स ने रचाई शादी, कायम की प्यार की अनोखी मिसाल, वीडियो ने किया लोगों को भावुक

कहते हैं कि प्यार की कोई हद या सीमा नहीं होती है और न ही प्यार पर किसी का बस चलता है, तभी तो इंसान न चाहते हुए प्यार कर बैठता है। ऐसे में अगर प्यार में पड़े कपल में से किसी एक की मौत हो जाए, तो उसका पार्टनर पूरी तरह से टूट जाता है और उसे नॉर्मल लाइफ शुरू करने में काफी दिक्कत होती है।

लेकिन असम में रहने वाले एक शख्स ने प्यार की अनोखी मिसाल पेश की है, जिसने अपनी मृत गर्लफ्रेंड से शादी की और उसे अपनी पत्नी बना लिया। इतना ही नहीं इस शख्स ने अपनी मृत गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने के बाद यह कसम खाई है कि वह जीवन भर दोबारा शादी नहीं करेगा।

मृत गर्लफ्रेंड से रचाई शादी

असम में रहने वाले 27 वर्षीय बिटुपन तामुली लंबे समय से प्रार्थना नाम की लड़की साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन बीते कुछ समय से प्रार्थना की तबीयत खराब रहने लगी थी। ऐसे में बिटुपन ने प्रार्थना का साथ नहीं छोड़ा और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते रहे, लेकिन इसी दौरान बीमारी की वजह से प्रार्थना की मौत हो गई।

बिटुपन और प्रार्थना का रिश्ता बहुत ही गहरा था, जबकि वह दोनों भविष्य में एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। ऐसे में प्रार्थना की आखिरी ख्वाहिश को पूरा करते हुए बिटुपन ने उनके शव के साथ की शादी कर ली, इस दौरान उन्होंने प्रार्थना की मांग में सिंदूर भरा और गले में मंगलसूत्र पहनाया था।

यहां देखें वायरल वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 18 नवंबर को प्रार्थना की तबीयत अचानक से ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद उसे गुवाहाटी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी प्रार्थना की जान नहीं बच पाई, जिसकी वजह से उनके परिवार वालों और बॉयफ्रेंड को गहरा सदमा पहुँचा है।

बिटुपन और प्रार्थना के परिवार वालों को उनके रिश्ते के बारे में जानकारी थी, जबकि घर वाले धूमधाम के साथ उनकी शादी करवाना चाहते थे। लेकिन प्रार्थना की मौत हो जाने के बावजूद भी बिटुपन ने अपना वादा निभाया और उनके साथ शादी की, इसके साथ ही बिटुपन ने कसम खाई है कि वह जिंदगी भर दूसरी शादी नहीं करेंगे और प्रार्थना की यादों के साथ अकेले रहेंगे।

इसे भी पढ़ें – Sheru Weds Sweety : हल्दी और मेहंदी के बाद धूमधाम से हुई कुत्तों की शादी, 100 से ज्यादा लोग हुए शामिल