कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 36वां मैच 21 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले दोनों टीमें तैयार हैं.
कोलकाता जहां शानदार फॉर्म में चल रही है, वहीं RCB फॉर्म हासिल करने के लिए जूझ रही है. खासकर गेंदबाजी उनकी कमजोर कड़ी बनी हुई है. हालांकि KKR को भी पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और आखिरी ओवर में ही हारे थे.
Many moods from the Delhi boys catch up ft. Virat Kohli and Gautam Gambhir. 😉🫰🤙#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #KKRvRCB @imVkohli @GautamGambhir pic.twitter.com/reVI85bsxE
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 20, 2024
इस मुकाबले का एक और अहम पहलू है – विराट कोहली और गौतम गंभीर की टक्कर. मैदान पर इन दोनों दिग्गजों के बीच कई बार रोमांचक द्वंद्वयुद्ध देखने को मिले हैं. मगर इस सीजन में जब KKR और RCB का पहला मैच हुआ था, तो गंभीर ने कोहली को गर्मजोशी से गले लगा लिया था. इस घटना को लेकर कोहली ने भी बाद में एक कार्यक्रम के दौरान चर्चा की थी. उन्होंने कहा था कि गंभीर के गले लगने से ‘मसाला खत्म’ हो गया.
कोलकाता में होने वाले मैच से पहले विराट और गंभीर को एक बार फिर साथ देखा गया. दोनों खिलाड़ी आपस में बातचीत करते हुए नजर आए. KKR ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि “झप्पी ले ली, मसाला खत्म!” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक लाखों फैन्स इसे देख चुके हैं. हालांकि मैदान पर दोनों दिग्गजों के बीच एक बार फिर से कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
Read Also: जानिए क्यों Dhoni बल्लेबाजी करने ऊपर नहीं आते? CSK के कोच Fleming ने खोला राज