Homeस्पोर्ट्समैदान पर बवाल के बाद अब इंस्टाग्राम स्टोरी पर शुरू हुई जुबानी...

मैदान पर बवाल के बाद अब इंस्टाग्राम स्टोरी पर शुरू हुई जुबानी जंग, नवीन-उल-हक ने कोहली के लिए कही ये घटिया बात

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आईपीएल (IPL 2023) में बीती रात लखनऊ सुपर जॉइंट (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मैच के दौरान जमकर धमानसान देखने को मिला। मैच के आखिरी पलों में विराट कोहली की भिड़ंत जहाँ लखनऊ सुपरजाइंट्स के क्रिकेटर नवीन उल हक के साथ हुई तो बाद में अमित मिश्रा और गौतम गंभीर के साथ भी खिलाड़ी भिड़ते हुए दिखाई दिए।

हालांकि उनकी इस लड़ाई की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। अब यह जुबानी जंग इंस्टाग्राम की जंग में तब्दील हो गई है। विराट और नवीन दोनों ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई हैं।

विराट की इंस्टाग्राम स्टोरी

मुकाबला खत्म होने के बाद आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी डाली। जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘हम जो कुछ भी सुनते हैं, वह एक राय होती है, तथ्य नहीं। हम जो कुछ भी देखते हैं, वह एक नजरिया होता है, सच नहीं।’

Read Also: IPL 2023 MI vs RR: रोहित शर्मा के विकेट पर शुरू हुआ घमासान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नवीन उल हक ने दिया जवाब

वहीं विराट कोहली की स्टोरी शेयर होने के बाद नवीन उल हक़ ने सोशल मीडिया के जरिए विराट कोहली को तगड़ा जवाब दिया है। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज ने अपनी स्टाग्राम स्टोरी पर तंज भरा संदेश लिखा है जो कि साफ तौर पर कोहली की इंस्टा स्टोरी का जवाब माना जा रहा हैं। उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा है कि ‘आपको वही मिलता है जिसकी आप काबिलियत रखते हैं। ऐसा ही होना भी चाहिए और ऐसा ही होता भी है।’

इस वजह से शुरू हुआ था विवाद

34 साल के कोहली और नवीन के बीच लखनऊ की पारी के 17 वें ओवर के दौरान धमसान शुरू हुआ। कोहली ने अपना जूता दिखाकर नवीन की किरकिरी करने की कोशिश की तो वही मैच समाप्त होने के बाद दोनों टीमें हाथ मिलाने के लिए आमने सामने आए।

नवीन ने विराट का हाथ मिलाते हुए झटक दिया इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और बाद में गंभीर भी इस लड़ाई में कूद गए। जिसका वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular