Homeस्पोर्ट्सIPL 2023: जडेजा न ऋतुराज बल्कि धोनी के बाद इस खिलाड़ी को...

IPL 2023: जडेजा न ऋतुराज बल्कि धोनी के बाद इस खिलाड़ी को CSK के कप्तान की गद्दी पर देखना चाहते है अकरम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023: चार बार की चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी के लिए आईपीएल 2023 का सीजन आखिरी सीजन साबित हो सकता है। इस बात पर अभी तक कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं आया है। लेकिन कई बार ऐसे में सवाल खड़ा होता रहता है कि अगर धोनी संन्यास ले लेंगे तो सीएसके का अगला कप्तान कौन होग।

पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इस पर अपनी राय दी है और उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ी को सीएसके के अगले कप्तान के रूप में चुना है।

इस खिलाड़ी को चुना CSK का अगला कप्तान

दरअसल स्पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत करते हुए वसीम अकरम ने कहा है कि, “सीएसके ने आईपीएल 2022 में रवींद्र जडेजा को कप्तान के तौर पर इस्तेमाल किया था, लेकिन कप्तानी की वजह से उनके खुद के प्रदर्शन पर असर पड़ा था। सीएसके को कप्तान बदलना पड़ा था।

Read Also: CSK VS PBKS: पंजाब से शिकस्त खाने के बाद चेन्नई टीम के कप्तान का बड़ा बयान, बताया किस जगह हुई बड़ी चूक

मुझे लगता है कि चेन्नई को अजिंक्य रहाणे से बेहतर ऑप्शन नहीं मिल सकता है। रहाणे के प्रदर्शन में निरंतरता आ रही है और वह लोकल प्लेयर भी हैं। हमने देखा है कि लोकल खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में ज्यादा सफल रहते हैं।”

इस वजह से लिया रहाणे का नाम

अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2013 में नए अवतार में नजर आ रहे हैं और इस सीजन में 200 प्लस के स्ट्राइक रेट के साथ लगातार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं अकरम ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि ” जहाँ तक विदेशी खिलाड़ियों की बात है कई खिलाड़ी ऐसे हैं।

जिनका नाम भी याद नहीं रहता ऐसे में वह टीम की कप्तानी कैसे करेंगे। इसलिए मुझे लगता है कि अगर धोनी आईपीएल को अलविदा कहते हैं तो अजिंक्य एक अच्छा और बेहतर विकल्प है।

रहाणे का आईपीएल करियर

अजिंक्य रहाणे ने आइपीएल 2023 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक सात मैच खेलते हुए 224 रन बनाए हैं। इस सीजन में रहाणे का स्ट्राइक रेट भी काफी हैरान कर देने वाला है। इस खिलाड़ी ने 199.04 की स्ट्राइक रेट से साथ रन बनाए हैं।

बता दें कि रहाणे को सीएसके आईपीएल 2023 की नीलामी में उनके बीच प्राइस पर खरीदा था और अब तक रहाणे 165 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 123.03 की स्ट्राइक रेट के साथ 4298 रन बनाए हैं। वही उनके नाम 30 अर्धशतक और 2 शतक भी शामिल है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular