Virat Kohli VS Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार यानी कि 1 मई को आरसीबी और लखनऊ के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें आरसीबी की टीम ने 18 रनों के साथ जीत को अपने नाम किया। दोनों ही टीमों के बीच हुए इस मुकाबले का समापन विराट कोहली और गंभीर की जुबानी जंग के साथ हुआ।
इन सब में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच में जुबानी जंग कहाँ से शुरू हुई। इस पूरे वाक्या पर एक चश्मदीद ने पीटीआई से बातचीत करते हुए बड़ा खुलासा किया है।
इस वजह से शुरू हुई दोनों खिलाड़ियों के बीच लड़ाई
मैदान पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि “आपने देखा होगा कि मैच के बाद विराट कोहली औऱ काइल मेयर्स कुछ देर तक चलकर बात कर रहे थे। मेयर्स ने कोहली से पूछा” वो मैच में लगातार उनको गलियाँ क्यों दे रहे थे। कोहली ने जवाब दिया-मेयर्स उनको लगातार क्यों घूर रहा था। वहीं इससे पहले अमित मिश्रा ने अंपायर से नवीन को लगातार गाली देने को लेकर विराट कोहली की भी शिकायत की थी।
गंभीर ने काइल और विराट को अलग किया
वही चश्मदीद ने यह भी बताया ” गंभीर को लगा कि कहीं चीज है और ना बिगड़ जाए। इसलिए उन्होंने काइल हाथ पकड़कर उन्हें अलग हटा दिया और कोहली से बात करने से मना किया हालांकि इस दौरान कोहली ने कुछ कहा जिसके बाद मैदान पर गरमा गरमी देखने को मिली।
इस वजह से मैदान पर बढ़ा विवाद
इस लड़ाई में गौतम ने बीच में कहा “क्या बोल रहा है बोल तो विराट ने जवाब दिया कि मैंने आपको कुछ नहीं बोला है आप क्यों घुस रहे हो।” गौतम ने कहा कि “अगर तूने मेरे प्लेयर के बारे में बोला है मतलब तूने मेरे परिवार को गाली दी है” जिस पर कोहली ने जवाब देते हुए कहा ” तो आप अपने परिवार को संभाल कर रखें। जिस पर गंभीर ने जवाब दिया कि “अब तुम मुझे सिखाएगा।” इसके बाद मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों ने दोनों को अलग-अलग कर दिया