Homeस्पोर्ट्सविवादों से है गौतम गंभीर का पुराना याराना, एक या दो नहीं...

विवादों से है गौतम गंभीर का पुराना याराना, एक या दो नहीं लिस्ट में शामिल है ये चार बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gautam Gambhir Controversies in IPL: आईपीएल का 43 वां मुकाबला लखनऊ बनाम बेंगलुरु के बीच मैं खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोहली और गंभीर की लड़ाई की वजह से इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है।

इतना ही नहीं इन दोनों की लड़ाई की कई सारी वीडियोस भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। लेकिन ऐसा पहली नहीं है जब गंभीर किसी आईपीएल कंट्रोवर्सी (IPL controversy) के साथ जुड़े हो इससे पहले भी गंभीर के नाम कई सारी कॉन्ट्रोवर्सी दर्ज हैं।

2013 में आईपीएल का मुकाबला

आईपीएल के छटवें सीजन का 12 वां मुकाबला बेंगलुरु और केकेआर के बीच में हुआ। जिसमें आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को लक्ष्मीपति बालाजी ने 35 रन बनाकर के पैवेलियन भेज दिया था। हालांकि जब विराट आउट हुए तो आरसीबी को जीत के लिए 11 ओवर में 80 रन बनाने थे। विकेट गंवाने के बाद विराट काफी निराश थे और डगआउट की तरफ जा रहे हैं तभी केकेआर के कप्तान गंभीर ने उन पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया।

Read Also: मैदान पर बवाल के बाद अब इंस्टाग्राम स्टोरी पर शुरू हुई जुबानी जंग, नवीन-उल-हक ने कोहली के लिए कही ये घटिया बात

जिसकी वजह से दोनों ही खिलाड़ियों के बीच में बहस होने लगी। मैच में हुई बहस के बाद गंभीर ने न्यूज़ मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहाँ कि, “जब हम बैटिंग कर रहे थे तो बहुत ज्यादा वर्बल एब्यूज उनकी तरफ से भी हुआ था। अगर आप में दम है देने का, तो आप में स्लेज लेने का भी दम होना चाहिए. अगर मैं किसी को स्लेज कर रहा हूँ तो फिर मेरे में स्लेज लेने का भी दम होना चाहिए.”

2016 का आईपीएल मुकाबला

2016 के आईपीएल का तीसरा मुकाबला बेंगलुरु और केकेआर के बीच में देखने को मिला। केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए तो वहीं कप्तान ने 44 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली केकेआर ने 19 ओवर में 189 रन बनाने का काम किया।

इस मैच में गंभीर को अपनी फ़ीस का 15 परसेंट फाइन भरना पड़ा। दरअसल मुकाबले के 18वें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने एक चौका लगाया वही सूर्या के शॉट तो देखकर गंभीर ने गुस्से से पास में रखी कुर्सी पर लात मारी और गंभीर पर कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने के लिए 15 फ़ीसदी का फाइन देना पड़ा।

2016 का आईपीएल मैच

आईपीएल 2016 में 48 वां मैच केकेआर बनाम आरसीबी के बीच हुआ। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया वहीं केकेआर ने 20 ओवर में 183 रन बनाए कप्तान गंभीर ने 34 गेंदों पर 91 रन बनाए तो वही आरसीबी नाइस मुकाबले को 18 ओवर में ही जीत लिया। लेकिन इस जीत के साथ विवाद संपन्न हुआ।

मैच के 19वें ओवर में कोहली ने वाइट बॉल खेल है और वहाँ खड़े गौतम गंभीर के पास सीधे बॉल गई कोहली ने सिंगल ले लिया कोहली सिंगर लेकर दूसरे एंड पर पहुँचे तो गंभीर ने उनकी बॉल फेंकी। हालांकि कोहली अपना रन पूरा कर चुके थे। जिसके बाद ऑन फील एंपायर ने गेंद बॉलर को दे दी जिस पर गंभीर को गुस्सा आ गया।

आईपीएल 2023 का मैच

इंडियन प्रीमियर लीग में 43 वां मुकाबला आरसीबी और लखनऊ के बीच में हुआ। जहाँ कोहली और गंभीर गए मैच के दौरान कोहली कई बार इशारे करते हुए दिखाई दिए और उन्होंने क्राउड की तरफ घूम कर अपना रिएक्शन भी दिया।

हालांकि इसी रिएक्शन की वजह से कोहली और गंभीर के बीच मैदान में लड़ाई हो गई। हालांकि इससे पहले इस तरीके की हरकत चेन्नई के मैदान में गंभीर ने भी की थी। जहाँ गंभीर ने क्राउड को मुहं पर उंगली रखकर शांत करने का इशारा दिया था।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular