Homeज़रा हटकेसर पर नागमणि लेकर भाग रहे नाग का वीडियो कैमरे में हुआ...

सर पर नागमणि लेकर भाग रहे नाग का वीडियो कैमरे में हुआ कैद, जानिए वीडियो की सच्चाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Naagmani Viral Video: आज के सोशल मीडिया वाले युग में कोई भी वीडियो या तस्वीर देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो जाती है, जिसके पीछे की असल सच्चाई को जानने की जरूरत किसी को महसूस नहीं होती है। ऐसे में कई बार गलत और भ्रामक वीडियो के जरिए आम लोगों को पागल बनाने की कोशिश की जाती है।

ऐसा ही एक मुद्दा है नाग और उसकी नागमणि का, जिसे लेकर पुराने समय से ही लोग तरह-तरह के दावे करते रहे हैं। वहीं आज के आधुनिक युग में कुछ लोग गलत वीडियो बनाकर आम लोगों को बेवकूफ बनाते हैं और यह बताने की कोशिश करते हैं कि उन्होंने नाग के सिर पर मणि को देखा है।

सांप के सिर पर चमकती हुई मणि की सच्चाई

ऐसा ही एक वीडियो पिछले दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें एक नाग के सिर के ठीक ऊपर चमचमाती हुई मणि दिखाई दे रही थी। इस वीडियो में दावा किया गया था कि नाग 700 साल में एक बार अपने सिर के ऊपर मणि लाता है, जबकि इस तरह का अद्भुत नजारा बेहद मुश्किल से देखने को मिलता है।

वहीं इस वीडियो की दावे की पोल खोलने के लिए यूट्यूब पर Sujay snake saver नामक एक चैनल पर वीडियो अपलोड किया गया था, जिसमें स्नेक सेवर ने बताया कि इस तरह की कोई घटना असल में नहीं होती है। बल्कि कुछ लोग नाग के साथ छेड़छाड़ करके उसके माथे पर कट लगाकर नकली मणि को चिपका देते हैं।

यहां देखें वीडियो

ऐसे में नाग के सिर पर चमकती हुई मणि को देखकर आम लोग भ्रमित हो जाते हैं और फिर इस तरह की फेक वीडियो को एक के बाद एक शेयर करने लगते हैं। नाग और उसकी मणि से जुड़ा रहस्य कई सालों से जस के तस है, जिसे सुलझाने की कोशिश कई लोग करते हैं लेकिन आज तक इस काम में सफल नहीं हो पाए हैं।

Read Also: कछुए का शिकार करने के लिए उसके खोल में घुस गया कोबरा, कुछ ही देर में जान बचाकर भागा, Video हुआ वायरल

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular