Pension Scheme News : सरकार द्वारा देश गरीब व कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता के लिए पेंशन योजना (Pension Scheme) के तहत पेंशन राशि प्रदान की जाती है। इसमें लाभार्थियों को प्रतिमाह एक निश्चित राशि दी जाती है। अब सरकार ने इस पेंशन राशि को दोगुनी कर दिया है। यानी अब लाभार्थियों को पेंशन में डबल पैसा मिलेगा। चलिए जानते हैं कि इसका लाभ किस राज्य में मिलेगा।
UP सरकार ने की पेंशन दोगुनी
पेंशन की दोगुनी राशि यूपी सरकार देने जा रही है। यूपी सरकार ने विधवा महिलाओं, बूढ़े, विकलांग व्यक्तियों को मिलने वाली पेंशन राशि को डबल कर उन्हें आर्थिक रूप से बड़ी राहत दी है।अब हर महीने की पेंशन राशि में 500 से 1000 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इस प्रकार से पूर्व में जहाँ विधवा पेंशन के तौर पर महिलाएँ 500 रुपये की वित्तीय सहायता राशि प्राप्त करती थीं, अब वह बढ़कर 1000 रुपये हो गई है।
Read Also: PM Kisan : किसानों को नहीं मिलेंगे 14वीं किस्त के पैसे, सरकार ने खुद ट्वीट कर के बताई वजह
ये व्यक्ति होंगे आवेदन के पात्र…
योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पेंशन के लिए महिलाओं की सीमा को हटा दिया गया है। अतः किसी भी आयु की विधवा महिला इस पेंशन योजना के लिए अप्लाई कर सकेगी।
- आवेदन की इच्छुक महिला के पास UP का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- यदि पति की मृत्यु पश्चात महिला दूसरा विवाह करती है तब वह इस योजना की पात्र नहीं होगी।
- आवेदक महिला के बच्चे यदि बालिग हैं और भरण-पोषण में असमर्थ हैं, तो उन्हें योजना का फायदा मिलेगा।
इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
पेंशन स्कीम में आवेदन की इच्छुक महिलाओं के पास कुछ दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, पति की मौत का प्रमाणपत्र, आधार नंबर तथा उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसके अलावा बैंक में अकाउंट होना भी आवश्यक है।
Read Also: Mukesh Ambani ने एक दिन में कमाएं 19000 करोड़ रुपए, टॉप 10 बिलेनियर में शामिल होने की आशंका