Rajasthan News: भारत में हर साल सैकड़ों युवा NEET एग्जाम की तैयारी करते हैं, जिनमें से चंद लोग ही सफलता प्राप्त कर पाते हैं। ऐसे में राजस्थान के जयपुर शहर से ताल्लुक रखने वाली एक परिवार की दो बहनों ने नीट परीक्षा पास (NEET UG RESULT 2023) करके हर किसी को चौंका दिया है, जो मेडिकल की पढ़ाई करके डॉक्टर बनेगी।
दरअसल जयपुर (Jaipur) से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित जमवारामगढ़ तहसील में तुलसीदास गाँव मौजूद है, जहाँ रितु और करीना यादव नाम की 2 बहनें अपने परिवार के साथ रहती हैं। इन दोनों बहनों ने कोटा शहर से NEET परीक्षा के लिए कोचिंग ली थी, जिसके तहत रितु यादव ने 645 अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया रैंक 8179 और कैटेगिरी रैंक 3027 हासिल की है। वहीं उनकी बहन करीना यादव को 680 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 1621, कैटेगिरी रैंक 432 रैंक मिली है।
बकरियाँ चराते हैं रितु और करीना के पिता
NEET क्लीयर करने वाली रितु और करीना यादव चचेरी बहनें हैं, जिनके पिता हनुमान सहाय और नन्छूराम यादव बकरियाँ पालन और खेतीबड़ी करते हैं, जिनसे उनके घर की जरूरतें पूरी होती हैं। इन दोनों लड़कियों की माताएँ गाय भैंस पालने के साथ-साथ खेतों में काम करती हैं, जिससे किसी तरह घर चलाने लायक आमदनी हो जाती है।
इन दोनों ही परिवारों की आर्थिक हालात बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है, जबकि रितु के पिता हनुमान सहाय को आंखों की कमजोर रोशनी की वजह से दिक्कत होती है। इसी वजह से उनके पास कोई खास रोजगार नहीं है और वह अपने घर का खर्च चलाने के लिए बकरियाँ पालते हैं, वहीं करीना के पिता को फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं।
ऐसे में रितु और करीना की कोचिंग के लिए उनके ताऊजी ठाकरसी यादव आगे आए और उन्होंने अपने भाईयों की दोनों बेटियों की कोचिंग फीस भरने के साथ-साथ उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखा। इस वजह से रितु और करीना ने कोटा में कोचिंग पूरी की और नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
Read Also: ये हैं भारत की पहली महिला लोको पायलट, पटरियों पर धड़ाधड़ दौड़ती हैं ट्रेन