Homeप्रेरणासिमरन बाला ने किया कमाल, UPSC की परीक्षा में हासिल की 82वीं...

सिमरन बाला ने किया कमाल, UPSC की परीक्षा में हासिल की 82वीं रैंक, जम्मू-कश्मीर से इस परीक्षा को पास करने वाली पहली लड़की

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Simran Bala Success Story: जम्मू कश्मीर के नौशेरा जिले की रहने वाली सिमरन बाला (Simran Bala) ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में 82वीं रैंक हासिल करके अपने राज्य का नाम रोशन कर दिया है, क्योंकि वह केंद्र शासित प्रदेश में इस परीक्षा को पास करने वाली पहली लड़की है।

इस साल यूपीएससी परीक्षा में कुल 151 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है, जिसमें से सिमरन बाला ने 82वीं रैंक हासिल की है। सिमरन का कहना है कि वह परीक्षा पास करने वाली जम्मू कश्मीर इकलौती लड़की है, जबकि उन्होंने अपने जीवन में कई बार गोलीबारी की घटनाएँ देखी हैं।

सिमरन को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सहायक कमांडेंट के पद पर नियुक्त किया गया है, जो अपनी पूरी मेहनत और कर्तव्य से अपनी जॉब को पूरा करेंगी। सिमरन ने अपनी स्कूली शिक्षा जम्मू कश्मीर से पूरी की है, जबकि उन्होंने कॉलेज के आखिरी सेमेस्टर से यूपीएससी की परीक्षा की तैयार शुरू कर दी थी।

Read Also: ये हैं भारत की पहली महिला लोको पायलट, पटरियों पर धड़ाधड़ दौड़ती हैं ट्रेन

सिमरन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों दिया है, जबकि उन्होंने परीक्षा की तैयारी इंटरनेटर की मदद से की थी। आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग का के सीएपीएल फाइनल 2021 का रिजल्ट 2 जून को घोषित किया गया था, जिसमें सिमरन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular