Wedding Jewellery: सालों से महिलाओं में अपने लुक को लेकर काफी क्रेज रहा है, वह अपनी शृंगार से कोई कंप्रोमाइज नहीं करती है। चाहे वह मेकअप हो, ज्वैलरी हो, कपड़े हो या फिर जूते-चप्पल वह हर चीज में परफेक्ट दिखना चाहती हैं।
आज हम आपको वेडिंग ज्वैलरी (Wedding Jewellery) जो आज इस साल की ट्रेंड लिस्ट में रहीं उसके बारे में बता रहे हैं। इसे आप अपनी ज्वैलरी बॉक्स में जरूर रखना चाहेंगी। महिलाओं के सोलह सिंगार में ज्वैलरी अहम भूमिका निभाती है।
Pearl Jewellery
सिंगार की माने तो महिलाओं में आभूषण को लेकर कई विकल्प मन में रहते हैं। कुछ को मोती की ज्वैलरी पसंद होती है, तो कुछ को पन्ना और हीरे की जड़ी ज्वेलरी पसंद होती है। ऐसे में आप पर्ल ज्वैलरी (Pearl Jewellery) को अपनी फर्स्ट ऑप्शन के रूप में रख सकते हैं क्योंकि पर्ल ज्वैलरी का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है।
यह हर महिला को पसंद होती है और इसे आप किसी भी आउटफिट पर पहन सकते हैं। पर्ल ज्वैलरी में पर्ल चोकर्स, क्वीन नेकलेस, लेयर्स नेकलेस और स्टाइलिश ट्रेंडी ज्वेलरी भी मिलती है, जिसे आप अपनी साड़ी, लहंगे, सूट आदि पर पहन सकते हैं। Read Also: इस Wedding season वेलवेट की साड़ियों से खुद को दें परफेक्ट लुक
Oxidized Jewellery
ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी को आप अपनी ज्वैलरी बॉक्स में जरूर शामिल करना चाहिए. हस्तियों से लेकर आम महिलाओं को भी यह ज्वैलरी काफी पसंद होती है। इस ज्वैलरी में आपको ज्वैलरी सेट ही नहीं बल्कि सिंगल ज्वैलरी और डिजाइनर इयररिंग्स भी मिल जाती है। इसे आप साड़ी, सलवार कमीज, लहंगे और वेस्टर्न ड्रेस पर आसानी से धारण कर अपने लुक को नया अंदाज दें सकती हैं।
Panna Jewellery
इसी तरह पन्ना को काफी कीमती रत्नों में माना जाता है। इसे मशहूर हस्तियों को पहने देखा गया है अच्छी बात यह है कि हीरा सोना और कुंदन के साथ पन्ना का कॉन्बिनेशन बेहद ही खूबसूरत लगता है। अगर आप चाहे तो अपनी साड़ी के लुक को बेहतर बनाने के लिए आप इस ज्वैलरी को पहन सकते हैं। यह आपके लुक को बेहद ही खूबसूरत बनाता है।
Temple Jewellery
आज के समय में कई महिलाओं को भगवान की मूर्तियों की आकृति के बने ज्वैलरी को पहने देखा गया है। मंदिर आभूषण के झुमके विशेष रूप से लोकप्रिय हुए हैं। हालांकि यह दक्षिण भारतीय पारंपरिक आभूषण शैली है लेकिन अब इसे उत्तर में भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस आभूषणों में देवी-देवताओं की मूर्तियाँ बनाई जाती हैं। ये अभूषण ट्रेडिशनल साड़ी को और भी बेहतरीन बनाता है।