भारत के ज्यादातर राज्यों और शहरों में रेलवे की पटरियों का जाल बिछा हुआ दिखाई देता है, जिनके ऊपर से रोजाना सैकड़ों ट्रेन गुजरती हैं और अपने गतंव्य स्थान तक पहुँचती हैं। ऐसे में कई बार रेलवे का रूट इतना खतरनाक होता है कि ट्रेन में सवार यात्रियों की जान हलक में अटक जाती है।
ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खतरनाक रूट से ट्रेन को गुजरते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन पहाड़ के बीच से गुजर रही है, जिसमें एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ को जोड़ने के लिए पुल बनाया गया है।
पुल से गुजरती ट्रेन और नीचे गहरी खाई
उस पुल से गुजर रही ट्रेन के दोनों तरफ गहरी खाई मौजूद है, जबकि ट्रेन में सवार यात्री इस खतरनाक सफर का वीडियो बना रहे हैं। जमीन से कई मीटर की ऊंचाई पर पुल को पार करते हुए ट्रेन की गति बेहद धीमी हो जाती है, जबकि ट्रेन में सवार यात्रियों की डर से हालत खराब हो गई।
Read Also: मिलिए इच्छाधारी लड़की से, मिनटों में बन जाती है कोई भी जानवर, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
हालांकि वीडियो को देखकर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह खतरनाक रेलवे रूट हमारे देश भारत का है या फिर किसी अन्य देश का, लेकिन इस वीडियो के देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ गए हैं। वहीं कुछ लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए इस रेलवे रूट को इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना बताया है।
Terrifying view of a steep cliff while on a moving train 😳 pic.twitter.com/6Kq4ouyBJm
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) December 25, 2022
इस वीडियो को ट्वीटर पर @OTerrifying नाम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें रेलवे रूट और पहाड़ों का भयानक नजारा देखने को मिल रहा है। इस 15 सेकेंड के वीडियो को अब तक 4.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।
Read Also: मोरनी के अंडे चोरी करने आया था शख्स, मोर ने पटक पटक के ऐसा मारा कि याद आ गई नानी