Top 5 Bank FD Rates 2023: हर इंसान को अपनी कमाई का एक हिस्सा बैंक में जमा करना चाहिए, जो आगे चलकर किसी भी वक्त काम आ सकता है। ऐसे में बैंकों की तरफ से आम नागरिकों की सुविधा के लिए फिक्सड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की गई है, जिसमें जमा राशि पर अच्छा ब्याज दिया जाता है।
ऐसे में अगर आप भी अपनी जमा पूंजी का एक हिस्सा फिक्सड डिपॉजिट के रूप में बैंक में रखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बैंक में एफडी खाता खुलवाना होगा। इतना ही नहीं भारतीय बैंक NRI खातों में भी फिक्सड डिपॉजिट की सुविधा दे रहे हैं, जिसके ऊपर अच्छा ब्याज दिया जाएगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
फिक्सड डिपॉजिट पर बेहतरीन ब्याज देने वाले बैंक में SBI का नाम सबसे भपर है, जो 1 से 10 साल की अवधि के लिए 2 करोड़ रुपए से कम निवेश करने पर 6.50 से 7.10 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वहीं 2 करोड़ रुपए से अधिक निवेश करने वाले ग्राहकों को सालाना 6.00 से 6.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
Read Also: जमीन खरीदने से पहले इस वेबसाइट पर चेक करें जानकारी, नहीं होंगे ठगी का शिकार
एचडीएफसी बैंक
अगर आप एचडीएफसी बैंक में 1 से 10 की अवधि के लिए 2 करोड़ रुपए से कम का निवेश करते हैं, तो आपको 6.60 से 7.10 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। वहीं 2 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करने पर 7.10 से 7.75 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
देश के जाने माने पंजाब नेशनल बैंक में 1 से 10 साल की अवधि तक फिक्सड डिपॉजिट में 2 करोड़ रुपए से कम के निवेश पर 6.75 प्रतिश ब्याज मिलेगा, वहीं 2 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश पर 7.25 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।
आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक में 2 करोड़ रुपए से कम निवेश करने पर सालाना 6.70 से 7.10 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। वहीं 2 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करने पर ब्याज दरें 7.25 प्रतिशत तक बढ़ाई जा सकती है।
केनरा बैंक
केनरा बैंक 1 से 10 साल की अवधि तक फिक्सड डिपॉजिट पर 6.70 से 7.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है, जो ग्राहकों के लिए एक अच्छी डील साबित हो सकता है।