Homeटेक & ऑटोAC-Cooler सब फेल, तेज हवा के साथ ठंडे पानी का फव्वारा देने...

AC-Cooler सब फेल, तेज हवा के साथ ठंडे पानी का फव्वारा देने वाला फैन, कमरे को तुरंत कर देता है ठंडा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Water Sprinkler Fan: भारत में बढ़ती गर्मी के साथ एसी और कूलर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स की डिमांड तेजी से बढ़ने लगती है, जिसकी वजह से इनकी कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ इस तरह के इलेक्ट्रिक आटइम्स का इस्तेमाल करने से बिजली का बिल भी बढ़ जाता है।

ऐसे में अगर आप गर्मी और बढ़े हुए बिजली के बिल से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो एसी या कूलर के बजाय वॉटर स्प्रिकलर फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फैन न सिर्फ गर्मी से छुटकारा दिलाता है, बल्कि पानी की ठंडी-ठंडी बौछार भी करता है।

Water Sprinkler Fan
Water Sprinkler Fan

Water Sprinkler Fan का इस्तेमाल

इन दिनों मार्केट में Water Sprinkler Fan की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से खरीद सकते हैं। यह वॉटर स्प्रिकलर फैन तेज हवा के साथ-साथ पानी की बौछार करता है, जिसकी वजह से कमरा तुरंत ठंडा हो जाता है।

Read Also: सिर्फ 1,125 रुपए में खरीदें Mini Air Cooler, पानी डालते ही फेंकने लगता है बर्फीली हवा

इस तरह के पंखों का इस्तेमाल खुली जगह पर काफी ज्यादा किया जाता है, जो दूर तक ठंडी हवा फेंकने में सक्षम होता है। ऐसे में शादी पार्टी के दौरान छत या ग्राउंड में तेज हवा का आनंद उठाया जा सकता है, वहीं ओपन कैफे और रेस्टोरेंट में भी वॉटर स्प्रिकलर फैन का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है।

इस पंखे में छोटे-छोटे होल बने होते हैं, जिनकी मदद से पानी के छींटे थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल में बाहर निकलते हैं। इस पंखे को-को वाटर टैप के साथ पाइप की मदद से कनेक्ट करना होता है, वहीं पानी के स्प्रिकलर की गति और टाइमिंग को आप अपनी मर्जी से एडजेस्ट कर सकते हैं।

वैसे तो इस Water Sprinkler Fan की कीमत 4 से 5 हजार रुपए के आसपास होती है, वहीं अमेजॉन पर इस पंखे की कीमत 4,197 रुपए है। हालांकि इस स्प्रिकलर फैन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसकी वजह से आप इस पंखे को 2,587 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही पानी का पाइप और टैप कनेक्टर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular