Homeलाइफ स्टाइलजानिए भारत के 10 सबसे महंगे होटल, जहाँ 1 रात ठहरना आपको...

जानिए भारत के 10 सबसे महंगे होटल, जहाँ 1 रात ठहरना आपको पड़ सकता है यूरोप ट्रिप पर जाने जितना महंगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Top 10 most expensive hotels in India – दोस्तों, भारत की सभ्यता और संस्कृति पुराने समय से ही पर्यटकों को आकर्षित करती है, इसलिए सारे विश्व से यहाँ पर प्रतिवर्ष लाखों की तादाद में टूरिस्ट घूमने आया करते हैं, ताकि वे हमारी संस्कृति को देख और समझ सकें। हमारे देश में विदेशी पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए बहुत से आलीशान लग्जरी होटल भी बने हुए हैं। चूंकि ये होटल ख़ास होते हैं, अतः इनका किराया भी काफी ख़ास होता है, या कहें कि एक आम आदमी की कई महीनों की कमाई और अमीर व्यक्ति का इन होटल्स में एक रात गुज़रना बराबर होता है तो गलत नहीं होगा।

आप शायद सोंच रहे होंगे कि अमीर लोग होटल में महज़ एक रात रुकने के लिए इतना पैसा क्यों खर्च कर देते हैं? ऐसा भी नहीं है कि अमीर व्यक्ति बेवकूफी करते हैं जो अपनी कमाई बिना किसी विशेष सुविधा के खर्च कर दें। दरअसल मँहगे होटल्स में आपको इस प्रकार की सुविधाएँ मुहैया करवायी जाती हैं, जो आपको किसी साधारण होटल में नहीं मिलेगी। अतः आम लोगों के लिए तो इनमें एक रात भी स्टे करना मुश्किल होता है।

आज हम आपको भारत के ऐसे ही 10 सबसे महंगे और मशहूर होटल्स (Top 10 most expensive hotels in India) के बारे में बताएंगे, जहाँ 1 रात का किराया सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

रामबाग़ पैलेस (Rambagh Palace, Jaipur)

Rambagh-Palace-Jaipur
Rambagh Palace, Jaipur

रामबाग़ पैलेस 1835 में स्थापित हुआ था, फिर बाद में इसे होटल में परिवर्तित कर दिया गया था। यह भव्य होटल जयपुर की शान माना जाता है। जयपुर में यह भवानी सिंह रोड पर स्थित है। बता दें कि इस होटल में 1 रात स्टे करने पर कम से कम 24 हज़ार रुपये से लेकर अधिकतम 4 लाख रुपये तक देने होते हैं।

उम्मेद भवन पैलेस (Umaid Bhavan Palace, Jodhpur)

Umaid-Bhavan-Palace-Jodhpur
Umaid Bhavan Palace, Jodhpur

उम्मेद भवन पैलेस एक 20वीं शताब्दी में बनाया गया था। यह जोधपुर में स्थित सबसे ऊंची पहाड़ी, जिसे चित्तर पहाड़ी कहा जाता है, उस पर निर्मित किया गया था। यह महल वर्तमान में एक 5 स्टार होटल है, जिसके तीन विभाग ‘शाही निवास’ , लग्ज़री होटल व संग्रहालय हैं। उम्मेद भवन पैलेस में भी 1 रात रुकने के लिए न्यूनतम किराया 21 हज़ार व अधिकतम 4 लाख रुपये तक है।

ताजलेक पैलेस (Taj Lake Palace, Udaipur)

Taj-Lake-Palace-Udaipur
Taj Lake Palace, Udaipur

ताजलेक पैलेस उदयपुर में पिछोला झील के मध्य स्थित है। इस सुंदर महल को सन 1743 में महाराणा जगत सिंह ने बनवाया था और फिर यही महल ताजलेक पैलेस होटल के तौर पर विख्यात हो गया। इस होटल में 1 रात ठहरने के लिए आपको 17 हज़ार रुपएसे लेकर 3.8 लाख रुपये तक देने होते हैं।

द ओबेरॉय उदय विलास (The Oberoi Udai Vilas, Udaipur)

The-Oberoi-Udai-Vilas-Udaipur
The Oberoi Udai Vilas, Udaipur

उदयपुर की मशहूर पिछोला झील के तट पर स्थित ये होटल विश्व के सबसे अच्छे होटलों में से एक माना जाता है। यह भी एक शाही महल है। यहाँ रुकने के लिए भी 1 रात का किराया न्यूनतम 26 हज़ार रुपये तथा अधिकम 1.5 लाख रुपये तक है।

कुमारकोम लेक रिज़ॉर्ट (Kumarakom Lake Resort, Kerala)

Kumarakom-Lake-Resort-Kerala
Kumarakom Lake Resort, Kerala

केरल का यह रिज़ॉर्ट भारत के सर्वाधिक महंगे Beach रिज़ॉर्ट में से एक माना जाता है। यह रिज़ॉर्ट फ़ूड वैरायटी, स्विमिंग पूल, स्पेशल स्पा ट्रीटमेंट व कई प्रकार की वाटर एक्टिविटीज़ के लिए फेमस है। यहाँ भी 1 रात रुकने के लिए आपको कम से कम 12 हज़ार रुपये व अधिकतम 5 लाख रुपये तक पर करने होते हैं।

द लीला पैलेस (The Leela Palace, New Delhi)

The-Leela-Palace-New Delhi
The Leela Palace, New Delhi

द लीला पैलेस दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित है और दिल्ली का सबसे महंगा होटल माना जाता है। इस होटल में Jamavar, Megu व Le Cirque इत्यादि प्रसिद्ध रेस्टोरेंट भी हैं। इस शानदार होटल में रहने के लिए भी आपको 1 रात के लिए न्यूनतम 11 हज़ार रुपये से लेकर 3.5 लाख रुपये तक किराया देना होता हैं।

द ओबेरॉय अमरविलास (The Oberoi Amar Vilas, Agra)

The-Oberoi-AmarVilas-Agra
The Oberoi Amar Vilas, Agra

यह भव्य होटल आगरा के ताजमहल से 600 मीटर की दूरी पर पड़ता है, इसलिए इस होटल के रूम से ताजमहल के आकर्षक नज़ारे देखने को मिलते हैं। इस होटल में भी 1 रात का किराया 25 हज़ार रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक है।

द ओबेरॉय राजविलास (The Oberoi Raj Vilas, Jaipur)

The-Oberoi-Raj-Vilas-Jaipur
The Oberoi Raj Vilas, Jaipur

जयपुर का यह होटल ख़ास तौर पर इसके 280 साल पुराने भगवान शिव जी के मंदिर के लिए मशहूर है। वर्तमान समय में यह 71 रूम्स का एक शानदार होटल बन गया है, जिसका 1 रात का किराया कम से कम 25 हज़ार रुपये तथा अधिकतम 2 लाख रुपये तक है।

ताज फलकनुमा पैलेस (Taj Falaknuma Palace, Hyderabad)

Taj-Falaknuma-Palace-Hyderabad
Taj Falaknuma Palace, Hyderabad

भव्य ‘ताज फलकनुमा पैलेस’ हैदराबाद में स्थित है। पहले वर्ष 2010 में यह होटल ताज होटल्स ग्रुप के साथ जुड़ा था। वर्तमान में इस पांच सितारा होटल में 60 रूम्स तथा 10 सुइट हैं। इस होटल में 1 रात ठहरने के लिए करीब 24 हज़ार रुपये से 4 लाख रुपये तक देने होते हैं।

‘द लीला पैलेस’ (The Leela Palace, Udaipur)

The-Leela-Palace-Udaipur
The Leela Palace, Udaipur

‘द लीला पैलेस’ होटल उदयपुर में प्रसिद्ध पिछोला झील के किनारे पर बना हुआ है। इस होटल से पिछोला झील व अरावली की पहाड़ियों के सुंदर नज़ारे दिखाई देते हैं। इस होटल का 1 रात का किराया भी न्यूनतम 17 हज़ार रुपये से लेकर अधिकतम 1 लाख रुपये तक है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular