Homeज्ञानयदि आपके पास भी है बाइक तो पास रखे ये जरूरी डाक्यूमेंट्स,...

यदि आपके पास भी है बाइक तो पास रखे ये जरूरी डाक्यूमेंट्स, नहीं तो भरना होगा मोटा चालान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Traffic Challan Rules: आजकल घर में एक बाइक होना आम बात हो गई है। लेकिन मोटरसाइकिल चलाते समय आपके पास उचित कागजों का होना बहुत ही जरूरी है और इन कागजों को समय-समय पर रिन्यू भी करवाते रहना चाहिए। यह दस्तावेज वाहन में किसी प्रकार की गड़बड़ी हो जाने या वाहन चोरी हो जाने की स्थिति में बहुत काम आते हैं। 

चौराहों पर लगे हुए कैमरों और नई टेक्नोलॉजी की मदद से यातायात पुलिस इन दिनों लापरवाह वाहन चालकों को बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रही है। अक्सर लोग बाइक यात्रा के दौरान बहुत सी लापरवाही करते हैं जैसे हेलमेट ना पहनना, ड्राइविंग लाइसेंस का ना होना, मोटरसाइकिल की फिटनेस ठीक ना होना, आदि। 

Traffic Challan

बाइक की सेहत का ख्याल रखने के साथ-साथ बाइक चलाने में इस्तेमाल होने वाले जरूरी कागजों का अपने पास रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है। यदि आप किसी कागज की समय अवधि खत्म होने के पश्चात उसे अपडेट नहीं करवाते हैं। और यातायात पुलिस द्वारा पकड़े जाते हैं, तो आपके ऊपर एक भारी-भरकम चालान हो सकता है। यदि आप इस तरह के चरणों से बचना चाहते हैं तो इन कुछ जरूरी दस्तावेजों को अपने साथ रखना ना भूलें। Traffic Challan Rules

ड्राइविंग लाइसेन्स (Driving License)

यदि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कोई भी वाहन चलाते हैं तो आप के खिलाफ चालान के साथ-साथ दंडात्मक कार्यवाही भी हो सकती है। ड्राइविंग लाइसेंस (DL) एक प्रकार का प्रमाण पत्र होता है जो यह प्रमाणित करता है, कि आपको किस प्रकार के वाहन चलाने अनुमति हैं। ये भी पढ़ें – अब अपनी पुरानी पेट्रोल-डीजल कार को बदलवाएं इलेक्ट्रिक कार में, 60 पैसे में 1 KM चलेगी, जाने कितना आएगा खर्च

जैसे आपके ड्राइविंग लाइसेंस के पीछे दोपहिया और चार पहिया वाहन का चित्र बना हुआ है और उसमें LMV और MCWG लिखा हुआ है, तो इसका मतलब है कि आपको हल्के वाहन और मोटरसाइकिल चलाने की अनुमति है। जब आपके ड्राइविंग लाइसेंस की अवधि समाप्त हो जाए तब इसे रिन्यू करा लेना चाहिए।

रजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट (Registration Certificate – RC)

वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट वाहन के बारे में संपूर्ण जानकारी देता है, जैसे  वाहन का चेचिस नंबर, वाहन में किस तरह के ईंधन का इस्तेमाल होता है, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन का रंग, वाहन को किन क्षेत्रीय सीमाओं में प्रयोग किया जा सकता है, वाहन को कब खरीदा गया और कितनी बार बेचा गया, आदि। RC के बिना यात्रा करना गैर कानूनी होता है। ये भी पढ़ें – Hero Splendor का नया अवतार, इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है कंपनी, फुल चार्ज में दौड़ेगी 240Km

फ़िटनेस सर्टिफिकेट (Fitness Certificate)

सड़क परिवहन विभाग द्वारा वाहन को एक फिटनेस सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसके अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाता है कि वाहन सड़क पर चलने के लिए उपयुक्त है और इसके साथ साथ यह पर्यावरण के लिए ज्यादा हानिकारक नहीं है। यदि वाहन के फिटनेस की जांच करते समय उसमें कोई गड़बड़ी देखी जाती है, तो उसे सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता और उसे यात्रा करने के लिए उपयुक्त घोषित नहीं किया जाता है। फिटनेस सर्टिफिकेट के बिना यात्रा करना अवैध है।

वाहन का बीमा (Vehicle Insuarence)

यदि आप सड़क पर वाहन चला रहे हैं तो उसका बीमा होना बहुत ही आवश्यक है। यह वाहन के लिए सबसे महत्वपूर्ण कागजों में से एक होता है इसमें गाड़ी का नंबर, बीमा का समय और उसकी अवधि, आदि जानकारियां दी गई होती हैं। वाहन के बीमा की अवधि समाप्त हो जाने के बाद इसे रिन्यू कराना या दोबारा बीमा कराना आवश्यक होता है।

प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (Pollution Control Certificate)

वाहनों द्वारा उत्सर्जित होने वाला कार्बन वातावरण में घुलकर वातावरण को कार्बन डाई ऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों से खराब करता है। यह सर्टिफिकेट इस बात का प्रमाण देता है, कि आपका वाहन एक तय सीमा के अंदर कार्बन का उत्सर्जन करता है। इसीलिए किसी भी प्रकार का वाहन चलाते समय प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र रखना आवश्यक होता है।

ये भी पढ़ें – बुजुर्ग ने घर बैठे बना दी मिनी इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 5 रुपए में तय करती है 60 किलोमीटर की दूरी

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular