Homeबिज़नेसRs 30 to Rs 516 : यह रेलवे स्टॉक बना मल्टीबैगर, निवेशकों...

Rs 30 to Rs 516 : यह रेलवे स्टॉक बना मल्टीबैगर, निवेशकों को तीन साल में दिया 1600 फीसदी का रिटर्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Titagarh Rail Systems Share Price : रेलवे के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ है। रेलवे स्टॉक्स ने कुछ ही सालों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान किया है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems Ltd) के शेयर ने निवेशकों को 1600 फीसदी का रिटर्न दिया हैं।

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems)

टीटागढ़ वैगन्स लि। एक स्मॉल कैप कंपनी है जो साल 1997 में निगमित हुई और इंजीनियरिंग क्षेत्र में सक्रिय है। दरअसल, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (पुराना नाम टीटागढ़ वैगन्स) के शेयर मात्र तीन सालों में 30 रूपये से बढ़कर 500 रूपये के पार पहुँच गए हैं, इसलिए हाईलाइटेड है। वर्तमान में, कंपनी के स्टॉक की क्लोजिंग 516 रूपये के लेवल पर हुई है। इस बारे में खबर है कि टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को कुछ दिन पहले वंदे भारत ट्रेनों का आर्डर मिला है, जिसके पश्चात शेयर की कीमत में वृद्धि हुई है।

Read Also: अब कार-बाइक से भी जा सकते है बैंकॉक, भारत-म्यांमार-थाईलैंड सुपर हाईवे का 70% काम हुआ पूरा

3 वर्षों में 1 लाख के निवेश पर 15 लाख का फ़ायदा

टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयर 22 मई 2020 को 30 रूपये के स्तर पर थे। वर्तमान में, यानी 4 जुलाई 2023 को कंपनी के स्टॉक का अंतिम क्लोजिंग मूल्य 516 रूपये था। इसका मतलब है किसी निवेशक ने मई 2020 में इस स्टॉक में 1 लाख रूपये का निवेश किया हो, तो उसका पैसा आज 16.98 लाख रूपये में बदल गया है। पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर में 369.52 फीसदी की वृद्धि हुई है। 5 जुलाई 2022 को कंपनी के स्टॉक का मूल्य 109 रूपये के स्तर पर था और उस अवधि में शेयर का मूल्य 406.10 रूपये बढ़ गया है।

यदि हम पिछले एक महीने का चार्ट देखें, तो यह देखा जा सकता है कि इस कंपनी के शेयरों में 37.36% की वृद्धि हुई है, जिससे मूल्य 140.35 रूपये तक पहुँचा है। समान रूप से, पिछले 6 महीनों में कंपनी के स्टॉक में 121.03% की वृद्धि हुई है, जिससे मूल्य 282.55 रूपये तक बढ़ गया है।

Read Also: जर्मनी स्वीडन जैसे भारत में भी बनेगा इलेक्ट्रिक हाईवे, 100 KM प्रति घंटा की रफ्तार से बिजली पर दौड़ेंगी बसें-ट्रक

इस कंपनी के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर के अनुसार, उच्चतम स्तर 525.00 रूपये और निम्नतम स्तर 432.90 रूपये है। एक ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि अरिहंत कैपिटल मार्केट्स के मुताबिक, इस स्टॉक की कीमत एक साल में 686 रूपये तक बढ़ जाएगी।

ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स वैगन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अग्रणी है और यह अब भारतीय यात्री रेल सिस्टम के कुछ एकीकृत निर्माताओं में से एक है। वंदे भारत ट्रेनों और व्हील सेट के नए ऑर्डर्स से आगे चलकर बिजनेस ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी। अगले पांच वर्षों में इसके व्यापार की क्षमता 9, 000-10,000 करोड़ रूपये तक बढ़ने की उम्मीद है।

Read Also: LPG Price : गैस सिलेंडर खरीदारों को लगा बड़ा झटका, 4 महीने बाद फिर से बढ़े LPG Cylinder के दाम, अब देने होंगे इतने रुपये

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular