Homeटेक & ऑटोCooler को ऐसे कर दिया सेट तो Cooling में फेल हो जाएगा...

Cooler को ऐसे कर दिया सेट तो Cooling में फेल हो जाएगा AC, गर्मी में मागेंगे चादर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cooler Cooling Tips: गर्मी का सीजन अपने मध्य में प्रवेश ले चुका है। देश के हर हिस्से में मई-जून की तपती धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है। ऐसे में लोग गर्मी से निजाद पाने के लिए कूलरों का सहारा ले रहे हैं हालांकि, गर्मी इतनी भीषड़ है कि कूलर भी फीके पड़ने लगते है लेकिन इस लेख के जरिए हम आपको कुछ ऐसे कारगर तरीकों से अवगत कराने वाले हैं।

जिन्हें अगर आप अपने कूलर के साथ अप्लाई कर देंगे तो आपका कूलर पहले की अपेक्षा अधिक कूलिंग फेंकने लग जाएगा। यहाँ तक की इसमें आपको ज्यादा तामझाम भी इकट्ठा नहीं करना पड़ेगा तो चलिए फिर जान लेते हैं कौन से हैं ये तरीके.

बंद कमरे न रखें कूलर

अगर आपके घर में AC यूज होता है तो आपने देखा होगा AC की बढ़िया कूलिंग के लिए बंद कमरे की जरूरत होती है। कमरा जितना पैक्ड होगा, उतनी ही बेहतर कूलिंग AC द्वारा प्राप्त होगी। लेकिन Cooler के साथ ये तरीका विपरीत हो जाता है।

कोशिश करें कि कूलर को कभी भी बंद कमरे में न रखें। बंद कमरे में कूलर रखने से कूलिंग उमस भरी आने लगती है। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि कूलर को ऐसी जगह फिट करें जहाँ वेंटिलेशन पर्याप्त मात्रा में आती हो।

Read Also: Xiaomi के इस टावर फैन के सामने फेल है AC-Cooler की कूलिंग, घर को कर देता है कश्मीर जैसा ठंडा

हवादार इलाके में रखें कूलर

कूलर से ठंडी कूलिंग प्राप्त करने के लिए कूलर को हवादार इलाके में रखें। आप देखेगें कि ऐसा करने से पहले की अपेक्षा बेहतर कूलिंग मिलने लगी है। अधिकतर लोग कूलर को कमरे के अंदर रख लेते हैं। जबकि ये कारगर तरीका नहीं होता है। क्युंकि कूलर को पूरी एयर नहीं मिल पाती है। जिसके कारण कूलिंग भी गर्म हो जाती है।

समय पर बदलते रहें खास

बेहतर कूलिंग प्राप्त करने के लिए समय-समय पर कूलर की खास को भी बदलते रहें। अक्सर घास पर धूल जम जाती है। जिसका सीधा असर कूलिंग पर पड़ता है। हालांकि, अगर इसे समय पर साफ करते रहेंगे या बदल देंगे तो बढ़िया कूलिंग मिलेगी।

Read Also: कूलिंग से घर को कश्मीर बना देगा ये चलता फिरता AC, कम कीमत में इससे अच्छा नहीं मिलेगा कुछ

साथ ही कूलर में गर्म पानी भूलकर भी नहीं भरना चाहिए. ऐसा करने पर आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। अगर ठंडी कूलिंग प्राप्त करना चाहते हैं तो आप कूलर के वॉटर टैंक में बर्फ के टुकडे भी डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular