OTT Release This Week: फिल्म प्रेमियों के लिए खुशखबरी! इस हफ्ते 16 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तीन बड़ी फिल्में तैयार हैं। ये सभी फिल्में साल 2023 में रिलीज हुई थीं और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर गई थीं। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में-
‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story OTT Release )
The wait is officially over! The most anticipated film is dropping soon on ZEE5!#TheKeralaStory premieres on 16th February, only on #ZEE5#TheKeralaStoryOnZEE5 #VipulAmrutlalShah pic.twitter.com/4mBGyTTp4S
— ZEE5 (@ZEE5India) February 6, 2024
क्या आपको अदा शर्मा की “द केरल स्टोरी” याद है? इस फिल्म ने सबको चौंका दिया था। साल 2023 में इस फिल्म की कहानी और जबरदस्त प्रमोशन ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाया था। अब 16 फरवरी से आप इस फिल्म का मजा ZEE5 पर ले सकते हैं।
सालार (हिंदी) – Salaar Hindi OTT Release
🚨 Khansaar me hua laal alert jaari, kyuki Vardharaja aur Deva ki dosti padegi sab pe bhaari! 🚨#SalaarHindi streaming from 16th Feb.#Salaar #SalaarOnHotstar pic.twitter.com/HVgx7IMBu5
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) February 9, 2024
साल 2023 प्रभास के लिए मिला-जुला रहा। उनकी फिल्म “आदिपुरुष” तो दर्शकों को पसंद नहीं आई, लेकिन “सालार” ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ भारत में फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, जिसमें हिंदी वर्जन का योगदान करीब 150 करोड़ रहा। अब तक यह फिल्म केवल तेलुगु में ही स्ट्रीम हो रही थी, लेकिन 16 फरवरी से इसे हिंदी में भी Disney+ Hotstar पर देखा जा सकता है।
डंकी – Dunki OTT Release
क्या आप बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की “डंकी” का इंतजार कर रहे हैं? 2023 में उनकी “पठान” और “जवान” ने तो तहलका मचा दिया था, वहीं साल के अंत में रिलीज हुई “डंकी” ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। कई रिपोर्ट्स का दावा है कि यह फिल्म भी 16 फरवरी से Jio Cinema पर स्ट्रीम हो सकती है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो तो फिल्म प्रेमियों का ये वीकेंड और भी खास बन जाएगा।
Read Also: क्या कंगना रनौत देश की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं? अभिनेत्री ने दिया मजेदार जवाब!