मनोरंजन और हास्य प्रेमियों ने जेठालाल (TMKOC Jethalal) का नाम जरूर सुना होगा, जो मशहूर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अहम किरदार निभा रहे हैं। सीरियल में जेठालाल का किरदार एक्टर दिलीप जोशी निभा रहे हैं, जिन्होंने इस किरदार के चलते घर-घर में पहचान बना ली है।
लेकिन क्या आप जानते हैं जेठालाल के किरदार के लिए शो के मेकर्स की पहली पसंद दिलीप जोशी नहीं थे, बल्कि उनसे पहले यह रोल 5 अलग-अलग एक्टर्स को ऑफर किया गया था। लेकिन उन सभी एक्टर्स ने जेठालाल का किरदार निभाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद इस रोल को दिलीप जोशी (Dilip Joshi) निभा रहे हैं।
कीकू शारदा
द कपिल शर्मा शो में अपनी जबरदस्ती कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले कीकू शारदा को कौन नहीं जानता है, जिन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था। लेकिन कीकू शारदा फुल टाइम सीरियल में काम नहीं करना चाहते थे, लिहाजा उन्होंने इस रोल को निभाने से इंकार कर दिया था।
राजपाल यादव
जेठालाल का किरदार निभाने के लिए मेकर्स की दूसरी पसंद एक्टर राजपाल यादव थे, जो हिन्दी फिल्म सिनेमा का जाना माना चेहरा है। लेकिन राजपाल यादव ने इस रोल को निभाने से इंकार कर दिया, क्योंकि वह बॉलीवुड में फोक्स करना चाहते थे।
योगेश त्रिपाठी
सीरियल भाभी जी घर पर हैं में पुलिस इंस्पेक्टर हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी को कौन नहीं जानता है, लेकिन क्या आपको पता है कि योगेश त्रिपाठी को भी जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था। लेकिन उस वक्त योगेश त्रिपाठी दूसरे शो की शूटिंग में बिजी थे, लिहाजा उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।
अहसान कुरैशी
स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले अहसान कुरैशी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं, जिन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था। लेकिन अहसान कुरैशी को यह रोल पसंद नहीं आया और उन्होंने इस रोल को निभाने से इंकार कर दिया था।
अली असगर
अली असगर छोटे पर्दे का जाना माना चेहरा है, जो कॉमेडी शो विद कपिल शर्मा समेत घर-घर की कहानी और कुटुंब जैसे सीरियल्स में काम कर चुके हैं। ऐसे में अली को जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उस वक्त वह दूसरे शोज़ की शूटिंग में व्यस्त थे।
Read Also: कभी हर भूमिका के लिए मिलते थें सिर्फ़ 50 रुपए, आज हर दिल पर राज़ करते हैं जेठालाल