Homeटेक & ऑटोदमदार बैटरी रेंज के साथ भारत में जल्द दस्तक देने वाली हैं...

दमदार बैटरी रेंज के साथ भारत में जल्द दस्तक देने वाली हैं ये 4 इलेक्ट्रिक SUVs, देखें कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Upcoming Electric Suvs in India: वैश्विक और भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ग्राहकों ने हरी झंडी दे दी है। कई ऑटोमोबाइल कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ इस ओर रुख अख्तियार कर रही। आने वाले वर्षों में भारत सहित दुनिया भर में कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो सकती हैं जिनमें से कुछ के बारे में आज हम आपको बता रहें हैं।

Tata Punch EV

Tata Punch EV

टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी नई पंच ईवी एसयूवी (Tata Punch EV SUV) लॉन्च करने वाला है। संभवतः इसकी कीमत 8 लाख रुपए से शुरू होगी। कंपनी इसे अपकमिंग ऑल-इलेक्ट्रिक माइक्रो-SUV अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है।

Read Also: New Generation Swift: जल्द आ रही है नई जेनरेशन मारुति स्विफ्ट; जानें इसके फीचर्स और कीमत

इसमें एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी और एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर होगा। इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स, फोर व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कर्व से प्रेरित टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, और एक बड़ा 10.25 या 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम रहेगा। सिंगल चार्ज में यह 350 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी।

Kia EV9

कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) अपनी EV9 SUV पर काम कर रही है। इसे E-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा। अनुमान है कि यह वैश्विक बाज़ार में अगले साल तक आ जायेगी और इसकी कीमत 60 लाख रुपए के आस-पास होने की संभावना है।

Read Also: थार से लेकर XUV700 तक डिलीवरी के लिए ग्राहकों को करना होगा लंबा इंतजार, जानें महिंद्रा का वेटिंग पीरियड 

Kia अपनी इस नई गाड़ी में दो विभिन्न बैटरी पैक (78.1kWh और 99.8kWh) का विकल्प प्रदान करेगी जो एक बार कंप्लीट चार्ज होने पर करीब 581 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।

Mahindra XUV.e8

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी एक नहीं बल्कि कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर तेजी से काम कर रही है। उनमें से ही एक है, महिंद्रा XUV.e8 एक इलेक्ट्रिक एसयूवी जिसे कंपनी अगले साल के अंत तक लॉन्च करेगी। अपेक्षित रूप से इसकी कीमत 25 लाख रुपए से शुरू होगी।

Read Also: टेस्टिंग के दौरान नजर आई Mahindra Thar 5-Door, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा इलेक्ट्रिक सनरूफ

यह Mahindra XUV700 का एक इलेक्ट्रिक वर्जन होगी। इसमें 80 kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा। इसका पावर आउटपुट 230PS से 350PS तक होगा। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।

टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक (Tata Harrier EV)

टाटा मोटर्स की हैरियर भी इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है। यह अनुमानतः 25 लाख से बाज़ार में एंट्री करेगी। यह टाटा हैरियर SUV को इलेक्ट्रिक वर्जन होगी। इसमें नए फीचर्स के तौर पर पैरानॉमिक सनरूफ और क्लोज्ड ग्रिल को शामिल किया जाएगा। साथ ही, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, अपडेटेड अलॉय व्हील, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स के साथ नई ग्रिल, अनुक्रमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ कनेक्टेड टेललाइट्स भी देखने मिलेगा।

Read Also: सितंबर में सबसे ज्यादा बिकी हैं ये दो कारें, भारतीयों को बेहद पसंद आ रहे हैं इनके फीचर्स

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular