Homeटेक & ऑटोसितंबर में सबसे ज्यादा बिकी हैं ये दो कारें, भारतीयों को बेहद...

सितंबर में सबसे ज्यादा बिकी हैं ये दो कारें, भारतीयों को बेहद पसंद आ रहे हैं इनके फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Top Selling Cars September 2023: भारत में इन दिनों एसयूवी की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है, जिसे फैमिली के लिए कॉम्पेक्ट कार माना जाता है। ऐसे में बाज़ार में विभिन्न ब्रांड्स की एसयूवी देखने को मिलती हैं, जिनमें शानदार फीचर्स के साथ सेफ्टी और डिजाइन का भी खास ख्याल रखा जाता है।

ऐसे में बीते सितंबर महीने में मार्केट में मारुति सुजुकी की बलेनो और वैगर-आर की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है, जिसके तहत बलेनो की 18,417 यूनिट्स की बिक्री के साथ नंबर वन पर रही है। वहीं वैगन-आर की 16,250 यूनिट्स की सेल हुई है, जिसके तहत यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीयों को यह दोनों कार मॉडल सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं।

मारुति बलेनो के फीचर्स और कीमत

मारुति बलेनो की कीमत की बात करें, तो इसकी शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपए से 9.88 लाख रुपए के बीच है। इस कार में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

Read Also: इस फेस्टिवल सीजन उठाए धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर का फायदा, मारुति सस्ते में बेच रही है कार

बलेनो में 5 स्पीड मैनुअल के साथ 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि इसमें 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स, रियर फास्ट चार्जिंग यूएसबी और एलईडी फॉग लैंप्स जैसे एडवांस फीचर्स हैं। वहीं बाज़ार में बलेनो का सीएनजी वेरिएंट भी खरीदारी के लिए उपलब्ध है, जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

वैगन-आर के फीचर्स और कीमत

वहीं अगर वैगन-आर की बात करें, तो इस कार को छोटे परिवारों के लिए काफी सुविधाजनक और आरामदायक माना जाता है। इस कारमें 1.0 लीटर का के-सीरीज इंजन और 1.2 लीटर इंजन का विकल्प मिलता है, जो 88.5 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

Read Also: थार से लेकर XUV700 तक डिलीवरी के लिए ग्राहकों को करना होगा लंबा इंतजार, जानें महिंद्रा का वेटिंग पीरियड 

मारुति वैगन-आर की शुरुआती कीमत 6.75 लाख रुपए के आसपास है, जिसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। वहीं इस कार में 14 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि यह कार बेहतरीन माइलेज भी देती है।

Read Also: New Generation Swift: जल्द आ रही है नई जेनरेशन मारुति स्विफ्ट; जानें इसके फीचर्स और कीमत

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular