HomeInnovationदुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार अब भारत मे नहीं होगी लांच,...

दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार अब भारत मे नहीं होगी लांच, जानिए क्या है इसकी वजह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GMW R1 Cheapest Electric Car: ग्रेट वॉल मोटर्स (GMW) जो चीन की एक सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है। 2020 में Great Wall Motors ने भारत में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की पहली झलक दिखाई थी। उसी दौरान कंपनी ने भारत में $1 अरब डॉलर निवेश करने की इच्छा जाहिर की थी। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए Great Wall Motors कंपनी ने पुणे के पास तेलंगाना में स्थित General Moters के प्लांट को अधिग्रहित करने के लिए भी सरकार से बातचीत कर रही थी।

फिर इसके बाद गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद भारत ने चीन का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी विरोध किया। इसके अलावा, भारतीय नागरिकों ने भी अपनी सरकार का साथ देते हुए चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। इतना ही नहीं, भारतीय सरकार ने सैकड़ों चीनी एंड्राइड एप्लीकेशंस को भी देश में बैन कर दिया था।

क्यों रद्द हुआ सौदा?

इन सब में जो सबसे बड़ी बात थी, वह यह थी कि भारत ने इस घटनाक्रम के बाद अपने FDI के नियमों में बड़े बदलाव कर दिए, जिसके चलते Great Wall Motors को FDI नियामक अनुमोदन हासिल करने में नाकामी का मुंह देखना पड़ा।

इसके बाद सरकार और कंपनी के बीच हुआ सौदा रद्द कर दिया गया और भारत में कंपनी के जितने भी कार्यालय थे उन सभी को बंद कर दिया। इसके अलावा, इन कार्यालयों में काम कर रहे 11 भारतीय कर्मचारियों को भी कंपनी ने बाहर कर दिया।

कंपनी के सभी कार्यालय बंद होने के बाद भारत में दुनिया के सबसे सस्ते कार लांच होने की अटकलें भी खत्म हो गई है। इसके अलावा, इस कार के लॉन्च होने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों के सपने भी टूट गए हैं।

GWM R1 इलेक्ट्रिक कार की बैटरी और रेंज कितनी है?

Great Wall Motors कार कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार R1 को Ora EV (Open, Reliable and Alternative) यानी उन्मुक्त, विश्वसनीय और वैकल्पिक नाम के sub-brand के अंतर्गत बेचता है। Great Wall Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को ME प्लेटफार्म पर तैयार किया है, जो कि एक ऑल इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म है।

कंपनी अपने कस्टमर्स को इस कार के अंदर 33kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ में 33kWh का हैवी ड्यूटी का इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाता है। GWM कंपनी अपने कस्टमर से यह दावा करती है, कि आप यदि R1 को एक बार चार्ज कर लेते हैं, तो 351 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं। लेकिन अब इन सारे फीचर्स का भारतीयों के लिए कोई फायदा नहीं है क्योंकि अब यह इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च नहीं होगा।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular