Homeटेक & ऑटोVIVO X90S की पहली तस्वीर आई सामने, फीचर्स के मामले में ऑलराउंडर...

VIVO X90S की पहली तस्वीर आई सामने, फीचर्स के मामले में ऑलराउंडर है यह फोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

VIVO X90S Launch Date: चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो के द्वारा प्रीमियम सेगमेंट में कई सारे स्मार्टफोन लांच किए गए हैं। वहीं Vivo की X-सीरीज दमदार कैमरा और प्रीमियम लुक के लिए यूजर्स के बीच खासी चर्चित है। हाल ही में आई एक खबर के मुताबिक कंपनी इस X सीरीज में विस्तार करने की तैयारी कर रही है और एक नया फोन जल्द ही मार्केट में पेश कर सकती है।

दरअसल, खबर है कि कंपनी Vivo X90S को जल्द ही चाइना में लांच करेगी। इसके बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं सामने आई है लेकिन इसके कुछ फीचर्स के बारे में इंटरनेट पर खबरें चल रही हैं तो चलिए जान लेते हैं इसमें संभावित फीचर्स क्या हो सकते हैं।

इंटरनेट पर वायरल है VIVO X90S की तस्वीर

विवो के इस अपकमिंग फोन (Vivo Upcoming Smartphone) की तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को जिया जिंगडोंग ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है। तस्वीर में फोन की पिछली झलक दिखाई दी है जिसमें देखा जा सकता है।

फोन राउंड कॉर्नर के साथ वाइट फिनिश में आएगा। बैक पैनल पर एक ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। जिसके पास एलईडी फ्लैश भी लगा है। इसके अलावा कुछ और स्पेसिफिकेशंस की डिटेल सामने आई है जिन्हें हम नीचे बता रहे हैं।

VIVO X90S के संभावित फीचर्स

इस फोन के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी की तरफ से मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्लस प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई 7 के साथ आएगा, इस फोन को कंपनी ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, रेड और वाइट कलर ऑप्शंस के साथ मार्केट में पेश करेगी।

Read Also: Samsung Galaxy S22+ 5G पर भारी भरकम डिस्काउंट, 85 हजार की छूट पर खरीदें 1 लाख का स्मार्टफोन

लिस्टिंग के आधार पर चलें तो यह 6.78 इंच की 1.5K कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है। जिसका रेजोल्यूशन 1200×2800 पिक्सल का है। इसमें 1 टेराबाइट इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ 16GB रैम का सपोर्ट देखने को मिलेगा। वहीं कैमरा के लिहाज से देखें तो इसका मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सल, 12-मेगापिक्सल का ultra-wide जबकि 12-मेगापिक्सल का ही पोर्टेट सेंसर देखने को मिल सकता है।

VIVO X90S कीमत और बैटरी

फिलहाल कंपनी की तरफ से कीमत के बारे में तो कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है। इस फोन में संभावित तौर पर 4,690mAH का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular