Homeमनोरंजनथियेटर में 'आदिपुरुष' फिल्म देखने आए हनुमानजी, नजारा देख लोगों ने लगाए...

थियेटर में ‘आदिपुरुष’ फिल्म देखने आए हनुमानजी, नजारा देख लोगों ने लगाए जय श्री राम के नारे, देखें वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Adipurush Movie: मेकर्स ने दर्शकों को लंबा इंतजार करवाने के बाद आखिरकार 16 जून यानी शुक्रवार को आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है। इस फिल्म पर लंबे समय से कई तरह के विवाद चल रहे थे हालांकि, विवादों के बीच फिल्म ने जोरदार तरीके से थियेटर्स में एंट्री की है।

ऐसे में इस फिल्म पर तमाम तरह की कॉन्ट्रोवर्सी तो एक तरफ चल ही रही है वहीं दूसरी तरफ लोग भी इस फिल्म को खूब देख रहे हैं। इसके क्लिप्स भी खूब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा क्लिप वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई हैरान है।

थिएटर में घुस गया बंदर

गौरतलब है आदिपुरुष फिल्म (Adipurush film) की एडवांस बुकिंग शानदार रही थी, वहीं फिल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन अच्छी खासी कमाई भी की है लेकिन इस दौरान एक वीडियो ऐसा भी आया, जो हर तरफ चर्चा में आ गया। दरअसल एक थिएटर में अचानक से एक बंदर घुस आया।

जिसे देख लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है। जो वीडियो वायरल है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है एक बंदर बड़े पर्दे पर बड़े मजे से आदिपुरुष फिल्म को देख रहा है वहीं दूसरी तरफ उसे देख फैंस “जय श्री राम” के नारे लगाने लगते हैं।

Read Also: Extraction 2: ओटीटी पर तहलका मचाने के लिए आ रही है ‘एक्सट्रैक्शन 2’, जानें कहां देखें

हनुमान जी के लिए रखी गई एक रिजर्व सीट

आपको बता दें, मेकर्स ने पहले से ही भगवान हनुमान के लिए सभी थियेटर्स में एक सीट को रिजर्व रखा था। वाकायदा उस चेयर को केसरिया कपड़े से ढका गया वहीं माला भी चेयर पर पड़ी हुई थी। मेकर्स ने सभी थियेटर्स वालों से अपील की थी कि वह अपने थियेटर्स में हनुमान जी के लिए एक सीट आरक्षित रखें।

ये हैं मुख्य किरदार

फिल्म के मुख्य किरदारों की बात करें तो इस फिल्म में आदिपुरुष (Adipurush film) की अहम भूमिका में साउथ के चहेते एक्टर प्रभास दिखाई दिए हैं। वहीं कीर्ति सेनन ने माँ सीता का रोल अदा किया है। इसके अलावा सैफ अली खान इस फिल्म में रावण के किरदार में दिखाई दिए हैं। देखने वाली बात होगी फिल्म कैसा रिस्पांस बटोरती है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular