Homeमनोरंजनसड़क दुर्घटना में साउथ एक्ट्रेस Gayathri उर्फ़ Dolly D Cruze की हुई...

सड़क दुर्घटना में साउथ एक्ट्रेस Gayathri उर्फ़ Dolly D Cruze की हुई मौत, 26 साल की उम्र में इंडस्ट्री को कह दिया अलविदा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लगा एक बड़ा झटका। तेलुगू इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा गायत्री उर्फ ​​डॉली डी क्रूज (Gayathri aka Dolly D Cruze) का एक सड़क दुर्घटना में हुआ निधन। 26 साल की गायत्री का दुनिया को इतनी जल्दी अलविदा कह देना लोगों को रास नहीं आ रहा। इंडस्ट्री के सभी लोग इस हादसे की सूचना के बाद से शोक में है। बताया जा रहा है कि यह हादसा होली के दिन हुआ है, जब गायत्री अपने एक दोस्त के साथ कार से वापस घर लौट रही थीं।

सड़क हादसे ने ली गायत्री की जान

तेलुगू इंडस्ट्री एक्ट्रेस गायत्री उर्फ ​​डॉली डी क्रूज (Gayathri aka Dolly D Cruze) की 26 की उम्र में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने दोस्त राठौड़ के साथ कार से घर लौट रही थी। जो शुक्रवार की देर रात 18 मार्च को होली के जश्न के बाद कार चला रहा था। गायत्री जिस कार में यात्रा कर रही थी, उस कार की हैदराबाद के गाचीबोवली इलाके में एक भयानक दुर्घटना हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक गाड़ी चला रहे राठौड़ की भी इस हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर डिवाइडर से टकराने से पहले ही कार कंट्रोल खो बैठी और पलट गई।

सड़क पर चल रही महिला भी आयी हादसे की चपेट में

दुर्घटना के बाद एक्ट्रेस गायत्री को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया था। जबकि गाड़ी चला रहे गायत्री के दोस्त राठौड़ को जल्द से जल्द बचाने के लिए पास के एक अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन अफसोस राठौड़ को भी काफी गंभीर चोटें आई थीं जिसके के कारण उन्होंने भी जल्द ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना की रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है की उस समय कार सड़क पर पैदल चल रही एक 38 वर्षीय महिला से भी टकराई थी। वो महिला कार पलटने की वजह से उसके नीचे फंस गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार उस महिला ने भी दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।

अपने कैरियर में ऊंचाइयों पर थी गायत्री

साउथ की अभिनेत्री गायत्री उर्फ ​​डॉली डी क्रूज (Gayathri aka Dolly D Cruze) ने अपने शुरुआती दिनों में अपने ग्लैमरस इंस्टाग्राम पोस्ट के अलावा, यूट्यूब चैनल और जलसा रायुडू के माध्यम से लोकप्रियता हासिल की थी। सोशल मीडिया पर मशहूर होने के बाद उन्हें वेब सीरीज ‘मैडम सर मैडम अंते'(Madam Sir Madam Anthe) में अभिनय करने का ऑफर मिला था। ​​डॉली डी क्रूज कई शॉर्ट फिल्मों में भी दिखाई दी थीं। उनकी अचानक और चौंकाने वाली मौत ने सोशल मीडिया के साथ-साथ तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी कई सेलेब्रिटीज़ को भारी शोक और सदमे की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। उनके फैंस और करीबियों को अभी भी उनकी मौत की ख़बर पर यकीन नहीं हो पा रहा है।

ये भी पढ़ें – दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को मेलबर्न में दी गयी अंतिम विदाई, वॉर्न के बच्चों सहित कई ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट खिलाड़ी भी रहे मौजूद

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular