Tata Nexon i-CNG vs Maruti Suzuki Brezza CNG: भारत में अब सीएनजी कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में नेक्सन आई-सीएनजी (Tata Nexon i-CNG) को बाजार में उतारा है। अब सवाल ये उठता है कि आखिरकार आपके लिए कौन सी सीएनजी एसयूवी बेहतर रहेगी, मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी या टाटा नेक्सन आई-सीएनजी? चलिए, दोनों गाड़ियों के मुख्य बिंदुओं पर एक नजर डालते हैं और उनकी तुलना करते हैं।
पावरफुल परफॉरमेंस के लिए नेक्सन, माइलेज के लिए ब्रेजा
नेक्सन सीएनजी (Tata Nexon i-CNG) टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आती है, जो 118bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं, ब्रेजा सीएनजी (Maruti Suzuki Brezza CNG) में नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, जो 87bhp की पावर और 121Nm का टॉर्क देता है। साफ है कि नेक्सन ज्यादा पावरफुल है, लेकिन माइलेज के मामले में ब्रेजा आगे निकल सकती है।
अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस Nexon i-CNG
नेक्सन आई-सीएनजी (Nexon i-CNG) में ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी दी गई है, जो इसे खास बनाती है। इसमें 60 लीटर सीएनजी गैस भरी जा सकती है और करीब 230 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है। इसके अलावा, इसमें माइक्रो स्विच, लीकेज-प्रूफ मटेरियल, सिंगल एडवांस ECU, सीएनजी मोड में स्टार्ट और फ्यूल के बीच ऑटो स्विच मोड जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत में थोड़ा अंतर
ब्रेजा सीएनजी की शुरुआती कीमत 9.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि नेक्सन आई-सीएनजी की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान है कि इसकी कीमत ब्रेजा से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
Read Also: Maruti Fronx का नया Turbo Velocity वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें खासियतें और कीमत