Homeटेक & ऑटोMaruti Fronx का नया Turbo Velocity वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें खासियतें और...

Maruti Fronx का नया Turbo Velocity वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें खासियतें और कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Fronx Turbo Velocity version: मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार फ्रॉंक्स को ग्राहकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. जनवरी में ही फ्रॉंक्स मात्र 10 महीनों में 1 लाख यूनिट बेचकर सबसे तेज बिकने वाली कार बन गई थी. अब इसी रफ्तार को बनाए रखने के लिए कंपनी ने इसका नया टर्बो वेलोसिटी एडिशन लॉन्च किया है. आइए जानते हैं क्या खास है इस वेरिएंट में और कितनी छूट दे रही है कंपनी.

16 एक्सेसरीज का धमाल

टर्बो वेलोसिटी एडिशन में आपको कुल 16 एक्सेसरीज मिलती हैं, जिनकी कीमत 43,000 रुपये है. इसमें एक्सटीरियर स्टाइलिंग किट (ग्रे+रेड), डोर विजर प्रीमियम, फ्रंट बंपर पेंटेड गार्निश, ओआरवीएम कवर, हेडलैंप गार्निश, बॉडी साइड मोल्डिंग, रियर बंपर पेंटेड गार्निश, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड, अपर स्पॉइलर एक्सटेंडर, व्हील आर्च गार्निश, फ्रंट ग्रिल गार्निश, एंड बैक डोर गार्निश, रेड डैश डिजाइनर मैट, नेक्सक्रॉस बोर्डो फिनिश स्लीव सीट कवर (अल्फा/जेटा), नेक्सक्रॉस ब्लैक फिनिश सीट कवर (डेल्टा+), इंटीरियर स्टाइलिंग किट (कार्बन फिनिश) और 3डी बूट मैट शामिल हैं.

पावरफुल इंजन और शानदार परफॉरमेंस

फ्रॉंक्स टर्बो वेलोसिटी एडिशन में 1.0-लीटर के-सीरीज टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 100.06PS की पावर और 147.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा फ्रॉंक्स में 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन का भी विकल्प है, जो 89.73PS की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है. इसमें 5MT और 5AMT ट्रांसमिशन मिलता है.

CNG ऑप्शन भी उपलब्ध

फ्रॉंक्स CNG ऑप्शन में भी उपलब्ध है, जिसमें 1.2-लीटर इंजन दिया गया है. यह इंजन 77.5PS की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. फ्रॉंक्स CNG केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है.

फरवरी में भारी छूट

कंपनी फरवरी महीने में फ्रॉंक्स पर 75,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इस छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. बता दें कि मारुति फ्रॉंक्स की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 13.04 लाख रुपये तक जाती है. इस तरह अगर किसी ग्राहक को छूट का पूरा फायदा मिल जाता है तो कार की कीमत में 6 लाख रुपये तक की कमी हो सकती है.

Read Also: बाइक की EMI में खरीदें कार! बारिश, धूप और ठंड से पाएं छुटकारा, माइलेज 33 KM की

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular