Best SUV in India: वैसे तो भारतीय बाजारों में एक से बढ़कर एक लग्जरी कार मौजूद हैं, जिनकी कीमत भी लाखों रुपए में होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीयों की सबसे पहली पसंद कौन-सी कार है, जिसकी अप्रैल 2023 में सबसे अधिक बिक्री हुई है।
अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि SUV के सेगमेंट में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) को सबसे बेहतरीन कार माना जाता है, जिसकी अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है। अप्रैल के महीने में टाटा नेक्सन की 15,002 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।
ये हैं देश की टॉप 3 एसयूवी कारें
इतना ही नहीं मार्च 2023 में टाटा कंपनी ने नेक्सन की 14,769 यूनिट्स की सेल की थी, जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि Tata Nexon की सेल हर महीने बढ़ती जा रही है और इससे कंपनी को अच्छा खासा फायदा हो रहा है। Tata Nexon की अधिक बिक्री का असर Maruti Suzuki Brezza और Hyundai Creta जैसी SUV Car पर पड़ रहा है, जो टॉप सेलिंग की लिस्ट से बाहर हो चुकी हैं।
Read Also: बहुत कम दाम में आती हैं ये धांसू फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कारें, जाने आपके लिए कौन-सी है बेस्ट
अप्रैल 2023 में Maruti Suzuki Brezza की बिक्री काफी कम हो गई थी, जिसकी वजह से इस कार का नाम दूसरे नंबर से तीसरे पायदान पर पहुँच गया है। वहीं देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Hyundai Creta है, जिसकी अप्रैल 2023 में कुल 14,186 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं मार्च 2023 में इस कार की कुल 14,026 यूनिट्स की सेल हुई थी, जिसकी वजह से Hyundai Creta देश की दूसरी सबसे ज्यादा पसंदीदा SUV Car बन गई है।
वहीं देश में बिक्री के मामले में Tata Nexon और Hyundai Creta से पिछड़ने वाली Maruti Suzuki Brezza की अप्रैल 2023 में कुल 11,836 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि इस कार की सेल में हर महीने गिरावट दर्ज की जा रही है। क्योंकि मार्च 2023 में ब्रेजा की देश भर में 16,227 यूनिट्स की सेल हुई थी, जो अप्रैल में घटकर 11 हजार के आसपास ही रह गई थी।