Homeज़रा हटके10 रुपए खर्च करके Cooler को बना दिया देसी AC, शख्स का...

10 रुपए खर्च करके Cooler को बना दिया देसी AC, शख्स का जुगाड़ देख लोग बोले- बंद कर दे भाई ठण्ड लगने लगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Desi Jugaad: हमारे देश में गर्मी से राहत पाने के लिए आम लोग तरह-तरह के जुगाड़ करते हैं, जिसे उन्हें ठंडी हवा में बैठने या सोने का सुकून मिलता है। ऐसे में आपके घर में Cooler या AC का इस्तेमाल जरूर होता है, जो बिजली की अत्यधिक खपत करते हैं।

वहीं कई बार कूलर पुराना होने पर ठंडी हवा नहीं देता है, जिसकी वजह से गर्मी में हालत खराब हो जाती है। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप मिट्टी से बने मटके का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी वजह से आपका पुराना कूलर फर्राटेदार AC जैसी हवा देने लग जायेगा।

मटके से कूलर को बना दिया देसी AC

कूलर को देसी एसी में तब्दील करने के लिए आपको कुछ मिट्टी से बने मटकों की जरूरत पड़ेगी, जो बाज़ार में आसानी से मिल जाते हैं। इनमें से एक मटके को कूलर के वाटर टैंक में रख दीजिए और उसके अंदर पानी की मोटर रख दें, फिर उस मटके को पानी से भर दें।

वहीं दूसरी तरफ 2 से 3 मटकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें और फिर उन सभी टुकड़ों को कूलर के वाटर टैंक में बिछा दें, इसके बाद टैंक में पानी भर दीजिए। इसके बाद जब आप कूलर को ऑन करेंगे, तो मटके के अंदर भरा पानी ठंडा होने लगेगा और उसकी वजह से कूलर ठंडी हवा फेंकेगा।

यहां देखें जुगाड़ से देसी AC बनाने का वीडियो

Read Also: शख्स ने देसी जुगाड़ लगाकर स्टैंड फैन को बना दिया Cooler, वीडियो देख लोग बोले- AC भी फेल

वहीं कूलर के वाटर टैंक में मौजूद मटके के टुकड़े पानी को लंबे समय तक ठंडा बनाए रखने में मदद करेंगे, जबकि मटके को अपनी जगह पर स्थिर रहने में सहायक होंगे। इस तरह घर बैठे आप सिर्फ मिट्टी के मटके का इस्तेमाल करके कूलर को फर्राटेदार एसी में तब्दील कर सकते हैं और ठंडी-ठंडी हवा का आनंद उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular