Tata Motors New SUV Tata Curvv: भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली Tata Curvv एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हो गई है। पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों विकल्पों में आने वाली यह कार जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। नेक्सन और पंच जैसी सब-4-मीटर SUV सेगमेंट में पहले से ही धाक जमा चुकी Tata Motors अब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Curve के साथ अपना दबदबा बनाना चाहती है। कंपनी को उम्मीद है कि यह नई कार Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसी दिग्गजों को टक्कर देगी।
खास डिजाइन से खींचेगी सबका ध्यान
देश की बेहतरीन SUVs से मुकाबला करने के लिए Tata Motors ने Curvv को एक खास कूपे जैसा डिजाइन दिया है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में यह कार ग्राहकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगी। कूपे प्रोफाइल Curve को बाकी कारों से अलग बनाती है। जो लोग चाहते हैं कि उनकी SUV सड़क पर खास दिखे, उनके लिए Curvv एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। Curvv में फ्लश-साइज़्ड डोर हैंडल भी दिए गए हैं, जो इसे Tata की पहली कार बनाते हैं जिसमें यह फीचर मौजूद है। यह कार के एयरोडायनामिक स्टाइलिंग को और भी निखारता है।
मिलेगा बड़ा टचस्क्रीन और ADAS
फीचर्स के मामले में Curvv किसी से पीछे नहीं रहेगी। इसमें ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे। उम्मीद है कि कंपनी इसे फीचर्स के मामले में ग्राहकों की उम्मीदों से भी ज्यादा लैस करेगी। बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल-साइज डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस कमांड, पैनोरमिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले (HUD) और Tata का नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील बड़े लोगो के साथ इसमें मौजूद रहेंगे। कनेक्टिविटी फीचर्स की एक लंबी लिस्ट भी Curvv के साथ मिलेगी।
इंजन विकल्प में कोई कमी नहीं
पावरट्रेन की बात करें तो Curvv में Nexon का इंजन देखने को मिलेगा। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को हाई ट्यून में पेश किया जा सकता है, जो 125ps की पावर और 225nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा इंजन विकल्प 1.5-लीटर डीजल होगा, जो 115ps की पावर और 260nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। Curvv इलेक्ट्रिक मॉडल में भी उपलब्ध होगी।
Read Also: टाटा की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार हुई महंगी! जानें कितनी बढ़ी Tiago EV की कीमत