Homeटेक & ऑटोAmazfit ने लॉन्च किया AI फीचर वाला स्मार्टवॉच, जानें इसकी खासियतें

Amazfit ने लॉन्च किया AI फीचर वाला स्मार्टवॉच, जानें इसकी खासियतें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Amazfit ने हाल ही में अपनी नई स्मार्टवॉच Amazfit Active Smartwatch को लॉन्च किया है, जो खासकर फिटनेस के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह स्मार्टवॉच कई खास AI फीचर्स से लैस है, जो आपके वर्कआउट को और भी इफेक्टिव और पर्सनलाइज्ड बना देंगे। आइए जानते हैं इसकी खासियतों के बारे में:

AI पावर्ड Zep Coach है खासियत

इस स्मार्टवॉच की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया AI पावर्ड Zep Coach। यह AI पर्सनल कोच हर यूजर को उनकी ट्रेनिंग बैकग्राउंड के हिसाब से बेहतर, व्यक्तिगत और सुरक्षित वर्कआउट प्लान देता है। Zep Coach यूजर की शारीरिक फिटनेस, थकान और ट्रेनिंग स्टेटस का विश्लेषण करके एक वैज्ञानिक ट्रेनिंग मेथड तैयार करता है। फिर चाहे वो एक्सरसाइज बढ़ाने की सलाह दे, आराम करने का सुझाव दे या ट्रेनिंग की तीव्रता को कम या ज्यादा करे, Zep Coach हमेशा बेहतरीन नतीजों के लिए व्यक्तिगत गाइडेंस देता है।

हल्का डिज़ाइन और बड़ी डिस्प्ले

यह वॉच वजन में सिर्फ 24 ग्राम है। इसमें मजबूत एल्युमिनियम एलॉय फ्रेम और स्किन-फ्रेंडली सिलिकॉन बेल्ट दी गई है। साथ ही, इसमें 1.75 इंच की बड़ी HD कलर डिस्प्ले है, जो 73% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ बेहतरीन विजुअल अनुभव देती है। इसका रेजोल्यूशन 390×450 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 341 ppi है। हमेशा ऑन रहने वाली डिस्प्ले फीचर हर समय समय और जरूरी जानकारी दिखाता रहता है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाता है।

हेल्थ पर भी पैनी नजर

Amazfit Active सिर्फ वर्कआउट का ही साथी नहीं है, बल्कि आपके हेल्थ का भी ख्याल रखती है। इसमें 24 घंटे हार्ट रेट, SpO2 और स्ट्रेस मॉनिटरिंग की सुविधा है। आप अपनी सेहत से जुड़े इन ज़रूरी पैमानों को कभी भी, कहीं भी आसानी से चेक कर सकते हैं। यही नहीं, यह वॉच आपके नींद, सांस लेने और शरीर के तापमान जैसे आँकड़ों को भी ट्रैक करती है और हर सुबह एक रेडीनेस स्कोर देती है, ताकि आप उस दिन के लिए अपनी एक्टिविटी प्लान कर सकें।

5 सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम

चाहे आप रोज़ की दौड़ पर हों या किसी एडवेंचर ट्रिप पर, यह वॉच आपको कभी रास्ते से नहीं भटकने देगी। इसमें पांच सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम हैं, जो आपको सटीक लोकेशन बताएंगे। साथ ही, इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी है, जिससे आप अपने फोन को जेब में रखकर ही कॉल कर सकते हैं। मनोरंजन के लिए आप सीधे वॉच से अपने फोन का म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं। और हां, इसमें अमेज़ॅन एलेक्सा का भी सपोर्ट है, जो आपकी आवाज़ के इशारे पर काम करता है।

Amazfit Active की कीमत

Amazfit Active की कीमत है ₹12,999। यह निश्चित रूप से फिटनेस के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। तो अगर आप अपनी फिटनेस को अगले लेवल पर ले जाना चाहते हैं और एक स्मार्ट साथी की तलाश में हैं, तो Amazfit Active को ज़रूर देखें।

Read Also: Samsung और OnePlus के धांसू 5G फोन हुए सस्ते, Amazon के टॉप डील में धमाकेदार ऑफर

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular