Tiago and Tigor iCNG AMT : देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने लोकप्रिय हैचबैक Tiago और कॉम्पैक्ट सेडान Tigor के CNG मॉडल में एक नया विकल्प पेश किया है। कंपनी ने दोनों कारों के AMT (Automated Manual Transmission) वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जो भारत में पहली बार पेश किए गए हैं। ये कारें न सिर्फ किफायती ईंधन CNG का इस्तेमाल करती हैं, बल्कि अब आरामदायक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी लाभ देती हैं।
शानदार माइलेज और आकर्षक कीमत
Tiago iCNG AMT की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है, वहीं Tigor iCNG AMT की शुरुआती कीमत 8.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। ये कारें 28.06 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का शानदार माइलेज देती हैं, जो उन्हें पेट्रोल कारों से काफी किफायती बनाता है।
फीचर्स का तड़का
दोनों कारों में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जैसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ड्यूल एयरबैग्स। इसके अलावा, Tigor iCNG AMT में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है।
टाटा मोटर्स का दावा
टाटा मोटर्स का कहना है कि पिछले 24 महीनों में उन्होंने 1.3 लाख से अधिक CNG वाहन बेचे हैं। कंपनी का मानना है कि ये नई AMT CNG कारें बाजार में और धूम मचाएंगी और ग्राहकों को बेहतर ईंधन दक्षता और आरामदायक ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करेंगी।
Read Also: फरवरी में बंपर छूट! हुंडई वर्ना पर मिल रहा है 35,000 रुपये तक का शानदार डिस्काउंट