Homeटेक & ऑटोitel P55 और P55+ भारत में लॉन्च, 24GB RAM और 45W फास्ट...

itel P55 और P55+ भारत में लॉन्च, 24GB RAM और 45W फास्ट चार्जिंग से लैस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

itel P55 and P55+ launched : चीनी टेक कंपनी itel ने भारतीय बजट स्मार्टफोन बाजार में धूम मचा दी है। कंपनी ने अपनी पावर सीरीज के तहत दो धांसू स्मार्टफोन itel P55 और itel P55+ लॉन्च किए हैं। खास बात ये है कि itel P55 को भारत का पहला ऐसा बजट फोन बताया जा रहा है, जिसमें 24GB तक रैम मिलती है। आइए जानते हैं इन नए धमाल मचाने वाले स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में।

पहली बार बजट फोन में मिले ये खास फीचर्स

अब तक बजट स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स को पीछे छोड़ते हुए itel P55 और itel P55+ कई खासियतें लेकर आए हैं। इनमें हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ ही 256GB तक का स्टोरेज भी दिया गया है। इनकी रैम क्षमता को वर्चुअल रैम फीचर से बढ़ाया जा सकता है, जिससे आपको पूरे 24GB तक रैम मिल जाती है। साथ ही, 45W तक की तेज फास्ट चार्जिंग का भी फायदा मिलता है।

इटेल P55 और P55+ के स्पेसिफिकेशन्स

दोनों स्मार्टफोन्स में 6.6-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और डायनैमिक बार फीचर के साथ आता है। इनमें Unisoc T606 प्रोसेसर और Android T सॉफ्टवेयर स्किन मौजूद है। फेस अनलॉक के अलावा साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। itel P55 तीन रंगों मूनलाइट ब्लैक, ऑरोरा ब्लू और ब्रिलियंट गोल्ड में मिलता है, जबकि itel P55+ मीटियर ब्लैक और रॉयल ग्रीन रंगों में उपलब्ध है।

itel P55 and P55+ कैमरा और बैटरी

दोनों ही डिवाइसों में पीछे की तरफ 50MP का AI डुअल कैमरा और सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। itel P55 और P55+ दोनों में 5000mAh की बैटरी और Type-C चार्जिंग है। ये क्रमशः 18W और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करते हैं। itel P55 में 16GB (8GB इनस्टॉल्ड + 8GB वर्चुअल) रैम के साथ 256GB स्टोरेज है, जबकि itel P55+ में 24GB (8GB इनस्टॉल्ड + 16GB वर्चुअल) रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है।

itel P55 and P55+ कीमत और उपलब्धता

इन नए स्मार्टफोन्स की बिक्री 13 फरवरी से शुरू होगी और इन्हें Amazon से ऑर्डर किया जा सकता है। दोनों पर बैंक ऑफर्स के साथ 500 रुपये की छूट भी उपलब्ध है। itel P55 का 4(+8GB)+128GB वेरिएंट 6,999 रुपये के ऑफर के साथ मिलेगा और 8(+16GB)+128GB वेरिएंट 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, itel P55+ का एकमात्र 8(+16GB)+128GB वेरिएंट 9,499 रुपये के ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।

Read Also: Samsung Galaxy F54 5G पर 5000 रुपये की छूट, कम कीमत में बेहतरीन कैमरा और धांसू परफॉरमेंस वाला फोन

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular