Virat Kohli T20 World Cup 2022 : भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और विराट कोहली जब फॉर्म में होते हैं तो बड़े-बड़े बॉलर इनसे डरने लगते हैं। विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाजी से कई सारे रिकॉर्ड बना चुके हैं। वही बात करें टीम इंडिया की तो टीम इंडिया इन दिनों काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और टीम इंडिया T-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए आस्ट्रेलिया पहुँची है।
इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली (Virat Kohli) पर टीम इंडिया का विशेष भरोसा है। क्योंकि विराट कोहली काफी अच्छे फॉर्म में खेल रहे हैं और सबसे अच्छी बात तो यह है कि आस्ट्रेलिया में विराट कोहली शुरू से ही काफी बेहतरीन खेलते हुए नजर आए हैं। ऐसे में टीम इंडिया को विराट कोहली से काफी ज्यादा उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया में कोहली हो जाते हैं विस्फोटक
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) यूं तो फॉर्म में होते हैं तो कहीं भी विस्फोटक हो जाते हैं लेकिन बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली एक अलग ही फॉर्म में नजर आते हैं। ऑस्ट्रेलिया में मेहमान टीमों के साथ हुए मैचों के आंकड़ों की बात करें तो विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ सबसे ज्यादा चौके भी लगाए हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया में हुए मेहमान टीमों के साथ मैचों में सबसे ज्यादा 451 रन बनाया है और तो और विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं जो ऑस्ट्रेलिया में मेहमान टीमों के साथ खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने आस्ट्रेलिया में मेहमान टीमों के साथ खेले गए मैचों में कुल 5 अर्धशतक लगाया हैं और इनका यह रिकॉर्ड अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है।
T-20 इंटरनेशनल में भी है शानदार रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) का T-20 इंटरनेशनल में भी शानदार रिकॉर्ड रहा है। विराट कोहली ने अब तक कुल 109 T-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिनमें से 101 मैचों की पारीयों में 3712 रन का शानदार रिकॉर्ड बनाया है। T-20 इंटरनेशनल मैचों में कोहली ने अब तक 33 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है। इतना ही नहीं 13 पारियों में तो कोहली ने गेंदबाजी भी किया है और 4 विकेट भी अपने नाम कर लिया हैं। बात करें T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन की तो कोहली ने T-20 इंटरनेशनल में नाबाद 122 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी।
23 अक्टूबर को होगा भारत VS पाकिस्तान का मैच
बता दें कि आगामी 23 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हर एक मुकाबला काफी जोरदार टक्कर का होता है और इस मुकाबले पर दोनों देशों के लोगों की नजरें टिकी होती हैं। अब देखना यह है कि 23 तारीख को होने वाले इस मैच में कौन-सी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करके जीत हासिल करके वर्ल्ड कप के प्वाइंट बोर्ड में खुद को आगे रखने का प्रयास करती है।
इसे भी पढ़ें – T20 World Cup 2022: T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास के वह 13 फैक्ट जिनको जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान