Homeस्पोर्ट्सWomen's IPL 2023 : बीसीसीआई ने वुमेन IPL कराने का किया फैसला,...

Women’s IPL 2023 : बीसीसीआई ने वुमेन IPL कराने का किया फैसला, 2023 में 5 टीमों के बीच खेला जाएगा पहला सीजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Women’s IPL 2023 : आईपीएल को इंडिया का त्यौहार के नाम से जाना जाता है और कुल 400 मिलियन से ज्यादा लोग हर वर्ष आईपीएल देखते हैं। आईपीएल देखने के शौकीन देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी शामिल हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि अगले साल यानी साल 2023 से वुमेन आईपीएल (Women’s IPL 2023) की भी शुरुआत कर दी जाएगी। जी हाँ बीसीसीआई के द्वारा मुंबई ताज होटल में हुए वार्षिक बैठक में वुमेन आईपीएल को हरी झंडी दिखाने का फैसला कर लिया गया है।

वुमेन आईपीएल (Women’s IPL 2023) बीसीसीआई के लिए किसी ड्रीम प्रोजेक्ट से कम नहीं है। बीसीसीआई के द्वारा एजीएम बैठक में वुमेन आईपीएल (Women’s IPL) कराने का फैसला कर लिया गया है और इसके बाद बीसीसीआई ने वुमेन आईपीएल कराने की जानकारी दी है।

Womens IPL

साल 2023 में होगा WIPL | Women’s IPL 2023

बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा ताज होटल में हुए बैठक के बाद से साल 2023 में वुमेन IPL कराने का फैसला ले लिया गया है। साल 2023 में 5 टीमों के बीच WIPL खेला जाएगा। बता दें कि एक आईपीएल टीम में कुल 18 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिसमें से छह खिलाड़ी ओवरसीज होंगे वही प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें पांच खिलाड़ीयों को ओवरसीज किया जाएगा।

22 मैचों का होगा लीग

देश में IPL के जोरदार सफलता के बाद से WIPL शुरू करने का फैसला कर लिया गया है। साल 2023 में पहला वुमेन आईपीएल खेला जाएगा और इस लीग में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। वुमेन आईपीएल को लेकर लोगों में एक अलग तरह का जोश देखने को मिल रहा है और उम्मीद लगाया जा रहा है कि वुमेन आईपीएल भी आईपीएल की तरह ही देश में जोरदार सफलता हासिल करेगा और लोग इसे खूब ज्यादा पसंद करेंगे।

क्या फायदा है WIPL से

वही बात करें आखिर वुमेन आईपीएल (Women’s IPL) कराने से क्या फायदा है इस विषय पर तो बीसीसीआई का कहना है कि वूमेन आईपीएल कराने से महिला क्रिकेट को एक नया आयाम मिलेगा और महिला क्रिकेट काफी हद तक मजबूत होगा और नए-नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा तथा वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट खिलाड़ियों का चयन करने में आसानी होगी। बीसीसीआई का कहना है कि आईपीएल से जिस तरह का फायदा मेंस क्रिकेट को होता है ठीक वैसे ही WIPL से वुमेंस क्रिकेट को भी फायदा मिलेगा। वहीं बीसीसीआई के इस फैसले कोई लोग भी काफी सराहनीय फैसला बता रहे हैं

इसे भी पढ़ें – T20 World Cup 2022: T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास के वह 13 फैक्ट जिनको जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Roger Binny : BCCI के अध्यक्ष बनते ही रोजर बिन्नी ने बनाया मास्टर प्लान, टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या होगी जड़ से खत्म

जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा, कहा यह गेंदबाज है आदर्श रिप्लेसमेंट

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular