Symphony Cloud: भारत में अप्रैल का महीना शुरू होते ही गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिलता है, जिससे राहत पाने के लिए लोग एसी और कूलर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में एसी का यूज करने वाले लोगों को गर्मी से आसानी से राहत मिल जाती है, लेकिन हर किसी के बजट में एसी नहीं होता है और वह कूलर का इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर का इस्तेमाल करते हैं, तो हम आपको बहुत ही शानदार कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे एसी की तरह घर की दीवार पर इंस्टॉल किया जा सकता है। यह कूलर न सिर्फ देखने में अच्छा लगता है, बल्कि इसकी ठंडी हवा गर्मी से तुरंत राहत दिलाने में मददगार साबित होती है।
स्प्लिट एसी की तरह दिखता है Symphony Cloud कूलर
हम जिस कूलर की बात कर रहे हैं, उसे Symphony Cloud के नाम से जाना जाता है। यह कूलर दिखने में बिल्कुल स्प्लिट एसी की तरह लगता है, जिसे रिमोट की मदद से बेड या सोफे पर बैठे हुए आसानी से कंट्रोल किया जाता है। इतना ही नहीं इस कूलर में बार-बार पानी डालने की जरूरत भी नहीं पड़ती है, जिसकी वजह से कूलर की डिमांड दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।
Read Also: मार्केट में धूम मचा रहा है Bed AC, कूलिंग इतनी कि शिमला मनाली भी हो जाएंगे फेल
Symphony Cloud कूलर में वाटर टैंक की क्षमता 15 लीटर के आसपास होती है, जबकि यह 2, 000 स्क्वेयर फीट के एरिया को ठंडा कर सकता है। इस कूलर में थ्री साइड कूलिंग पैड मिलते हैं, जो बहुत ही कम समय में कमरे को ठंडा कर देता है। वहीं यह कूलर कमरे के अंदर ह्मूमिडिटी को पैदा नहीं होने देता है, जिसकी वजह यह काफी किफायती लगता है।
इस कूलर की शुरुआती कीमत 14, 999 रुपए है, जिसे आप फ्लिपकार्ट से 11, 899 रुपए के डिस्काउंट ऑफर में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इस कूलर की खरीद पर अलग-अलग प्रकार के बैंक ऑफर मिल रहे हैं, जबकि इसे EMI पर भी आसानी से खरीदा जा सकता है।
इस कूलर को दीवार पर एक बार फीट करने के बाद एसी की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे कमरे की सुंदरता भी बढ़ जाती है।