Homeप्रेरणा150 रु की नौकरी से शुरू किया था सफ़र, फिर खरीदी 1.5...

150 रु की नौकरी से शुरू किया था सफ़र, फिर खरीदी 1.5 करोड़ की लक्जरी कार और फिर लिया 16 लाख का नंबर प्लेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कहते हैं ईश्वर उन्हीं का साथ देते हैं जो ख़ुद अपनी मदद करते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो क़िस्मत उन्हीं लोगों की चमकती है जो पक्का इरादा करके मुश्किलों से ड रे बिना कामयाबी के रास्ते पर चलते हैं। भले ही थोड़ा देर से पर उन्हें सफलता ज़रूर मिलती है। मध्यप्रदेश के कटला में जन्मे राहुल तनेजा (Rahul Taneja) की भी कुछ ऐसी ही कहानी है। 150 रुपये में साइकिल मैकेनिक का काम करने वाले नौजवान राहुल तनेजा ने शायद कभी यह नहीं सोचा होगा कि एक दिन उनकी क़िस्मत पलटेगी और वे डेढ़ सौ रुपए की नौकरी से 1.5 करोड़ की गाड़ी तक पहुँच जाएंगे।

यकीनन आपको सुनकर थोड़ी हैरानी तो अवश्य होगी कि एक साइकिल मैकेनिक 1.5 करोड़ का मालिक आख़िर कैसे बना? और इतना ही नहीं उन्होंने हाल ही में 16 लाख रुपए देकर अपनी कार के लिए एक विशेष VIP नंबर खरीदा। भारत का सबसे महंगा नम्बर प्लेट इन्होंने ही अपनी कार पर लगाया, जिसकी वज़ह से वे उस समय सुर्खियों में छा गए थे। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि राहुल ने फ़र्श से अर्श तक का ये सफ़र कैसे तय किया…

Rahul-Taneja

11 साल की आयु से शुरू कर दी थी नौकरी (Rahul Taneja)

राहुल की सफलता उन्हें रातों रात नहीं मिली, बल्कि ख़ूब मेहनत व मज़बूत इरादों से हासिल हुई। वर्ष 1984 में वे अपने परिवार के साथ जयपुर रहने लगे थे। उनके पिताजी पंक्चर बनाने का काम किया करते थे। राहुल बचपन से ही बड़ा आदमी बनने के सपने देखा करते थे और इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने तभी घर छोड़ काम करना शुरू कर दिया था, जब वे केवल 11 वर्ष के थे।

फिर उन्होंने एक ढाबे पर ही मात्र 150 रुपए में नौकरी करना शुरू कर दिया था। उनके बारे में ख़ास बात यह भी थी कि इस नौकरी के साथ-साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। हालात चाहे कैसे भी रहे हों, पर उन्होंने जयपुर के आदर्श विद्या मंदिर में से पढ़ाई की, पढ़ने को किताब नहीं होती थी तब भी अपने दोस्तों से किताब व कॉपी मांगकर उन्होंने पढ़ाई की। उनकी मेहनत रंग लाई और 12वीं कक्षा में उन्होंने 92 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए।

Rahul-Taneja-5

खराब आर्थिक स्थिति के चलते अख़बार बांटे, ऑटो चलाया व ढाबे पर बर्तन भी मांजे

राहुल ने पढ़ाई जारी रखते हुए लगभग दो वर्षों तक ढाबे पर बर्तन मांजने का काम किया। फिर बाद में दूसरे भी कई काम किए, जैसे दीवाली पर पटाखे बेचने का व होली पर रंग तक बेचने का काम भी किया। इतना ही नहीं, एक न्यूज़पेपर ने तो यह भी बताया कि राहुल ने अपने परिवार की खराब आर्थिक स्थिति की वज़ह से अख़बार भी बांटे व ऑटो चलाने का काम भी किया, ताकि उनके पिताजी की कुछ मदद हो सके। इन बिगड़े हालातों में भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और क़िस्मत से ज़्यादा मेहनत पर भरोसा किया।

1998 में बने फैशन शो के विजेता

हालांकि राहुल की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी, पर फिर भी वे अपनी फिटनेस से कोई समझौता नहीं करते थे। जब वे कॉलेज में पढ़ते थे उस समय उनके दोस्तों ने उनकी आकर्षक पर्सनेलिटी को देखते हुए उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी। राहुल को दोस्तों की ये सलाह पसन्द आई और उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया।

Rahul-Taneja-1

फिर मॉडलिंग के दौरान ही वे साल 1998 में जयपुर में आयोजित हुए एक फैशन शो में प्रतिभागी बने और अपनी काबिलियत से जयपुर क्लब द्वारा आयोजित किए गए इस फैशन शो में प्रथम स्थान के विजेता रहे। फिर तो राहुल को बहुत से विज्ञापनों के ऑफ़र आने लगे थे और उन्होंने सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ना शुरू कर दिया था। फिर तो राहुल राज्य से बाहर भी जाकर फैशन शो में हिस्सा लेने लगे थे।

अपनी इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी की ओपनिंग की

फिर एक साल तक राहुल ने मॉडलिंग की और बड़े-बड़े शो में जाने लगे थे। इस तरह धीरे-धीरे करके उनके आर्थिक हालात भी सुधरने लगे। फिर वर्ष 1999 में उन्होंने फ़ैसला किया कि अब वे स्टेज शो नहीं करेंगे बल्कि अपनी ख़ुद की इवेंट कंपनी खोलकर शो ऑर्गनाइज़ करेंगे। फिर राहुल ने इवेंट ऑर्गनाइज़ करना शुरू कर दिया और कुछ ही दिनों में अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की ओपनिंग की। उनकी इस कम्पनी की लागत आज करोड़ों में है।

Rahul-Taneja-2

खरीदी 1.5 करोड़ की कार व 16 लाख की नम्बर प्लेट

इस प्रकार से राहुल तनेजा (Rahul Taneja) कड़ी मेहनत व बुलंद हौसलों के आगे सभी मुश्किलों ने दम तोड़ दिया और वे आगे बढ़ते गए। कभी 150 रुपए से शुरुआत करने वाले राहुल तनेजा ने इसी वर्ष 25 मार्च के दिन 1.50 करोड़ रुपए की जैगुआर XJ L खरीदी। इतना ही नहीं वे अपनी इस लग्जरी कार पर VIP नंबर प्लेट लगाना चाहते थे।

अपनी कार के लिए उन्हें बॉस 0001 चाहिए था। परन्तु यह ये नंबर लेना बहुत मुश्किल था। फिर इस नम्बर को प्राप्त करने के लिए उन्होंने 16 लाख रुपए ख़र्च करके अंततः ये VIP नंबर प्लेट हासिल की। उनकी कार का VIP नंबर है RJ 45 CG 0001.

Rahul-Taneja-4

राहुल तनेजा (Rahul Taneja) की सफलता की दास्तां सुनकर इस बात पर भरोसा और भी गहरा हो जाता है कि अमीर या गरीब होना इंसान की तक़दीर के साथ उसकी मेहनत, काबिलियत व आत्मविश्वास पर भी निर्भर करता है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular