पति की मौत के बाद परिवार का खर्च चलाने के लिए महिला चलाती है ई-रिक्शा, आनंद महिंद्रा ने की हौंसले की तारीफ

जिंदगी कब किस मोड पर इंसान का इम्तिहान ले लेती है, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट रूप से कहा नहीं जा सकता है। यही वजह है कि अक्सर मुश्किल के समय इंसान कमजोर पड़ जाता है और उसे सहारे की जरूरत महसूस होती है। लेकिन इस दुनिया में कुछ ऐसे मजबूत इरादों वाले लोग भी मौजूद हैं, जो मुश्किल समय से लड़ना बखूबी जानते हैं।

ऐसे में भारत के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीटर पर एक महिला की फोटो शेयर करते हुए, उनकी कहानी को आम जनता के सामने रखा। इस ट्वीटर पोस्ट में एक महिला ई-रिक्शा में बैठे हुए नजर आ रही हैं, जिनका नाम परमजीत कौर है।

आनंद महिंद्रा ने की हौंसले की तारीफ

पंजाब (Punjab) में रहने वाली परमजीत कौर (E-Rickshaw Driver Paramjit Kaur) के पति की मृत्यु हो चुकी है, लिहाजा घर का खर्च और बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। ऐसे में परमजीत कौर ने ई-रिक्शा चलाने का फैसला किया, जिसकी वजह से उनके परिवार का आर्थिक जरूरतें पूरी होती हैं। Read Also: पति ने छोड़ा साथ तो परिवार और बच्चों के लिए खुद ई-रिक्शा चलाने लगी महिला, लोग बोले हौसले को सलाम

परमजीत कौर के ऊपर ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि परमजीत कौर हमारी पहली ट्रेयो कस्टमर हैं, जो पंजाब में रहती हैं। उनके पति का निधन हो चुका है, जिसकी वजह से परिवार की रोजी रोटी चलाने की जिम्मेदारी परमजीत कौर के कंधों पर आ गई। आनंद महिंद्रा ने अपने इस ट्वीट से न सिर्फ परमजीत कौर की तारीफ की, बल्कि महिलाओं को सशक्त होने का हौंसला भी दिया है।

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट से पता चलता है कि जीवन में परिस्थितियाँ चाहे कितनी भी खराब क्यों न हो, हौंसला और हिम्मत रखने वाले लोग उन परिस्थितियों को डट कर सामना कर सकते हैं। वहीं परमजीत कौर जैसी महिला देश की उन सैड़ों महिलाओं को प्रेरित करती हैं, जो आत्मविश्वास की कमी की वजह से घर की चार दीवारों में कैद होकर जुर्म सहन करने पर मजबूर हैं।

Read Also: गाँव की 5वीं पास महिला चलाती है यूट्यूब चैनल, ‘अम्मा की थाली’ से अमेरिका तक हुई फेमस