वैसे तो देश के ज्यादातर बैंकों के नियमों में अक्सर बदलाव होता रहता है। लेकिन इस बार जाने-माने बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एटीएम (ATM) से पैसा निकालने का एक बड़ा नियम बना दिया है। हालाकिं बैंक ने अपने ग्राहकों को धोखा -धड़ी से बचाने के लिए इस नियम को बनाया हैं। आपको बता दें कि अगर आपका खाता एसबीआई (STATE BANK OF INDIA) में है और आप इस नियम का पालन नहीं करते हैं। तो एटीएम से पैसे निकालने में आपको कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं इस नियम के मुताबिक अगर आप 10000 से ऊपर कैश (CASH) निकालते हैं तो आपको ओटीपी (OTP) वहां पर सबमिट करना होगा।
पैसे का लेन-देन बनाया सुरक्षित
जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश के जाने-माने बैंक एसबीआई (SBI) ने इस नियम को एटीएम (ATM) से लेनदेन को लेकर सुरक्षित बनाए रखने के लिए इसका निर्माण किया है। SBI ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी है कि जब भी आप 10000 से ऊपर तक निकालेंगे तो आपके फोन में एक ओटीपी (OTP) आएगा। जिसका इस्तेमाल आपको कैश निकालने के लिए वहां पर करना होगा।
An all new OTP based cash withdrawal system has been in effect since 1st Jan 2020 at all our ATMs. Protect yourself from unauthorized transactions across all SBI ATMs from 8 PM to 8 AM.#SBI #StateBankOfIndia #ATM #OTP #Safety #TransactSafely #SBIATM #Cash #Withdrawal pic.twitter.com/9G9RLhLNsh
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 3, 2020
हालांकि कई बार आपने देखा होगा कि बैंक को लगातार कई सारे लोग धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें करते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए बैंक में कड़े नियम को बनाया है। ताकि वह अपने ग्राहकों को ठगी से बचा सके। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एसबीआई कि भारत में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 एटीएम का सबसे (Largest Network ) माना जाता हैं।
जानिए पूरी जानकारी
जब आप एसबीआई एटीएम से कैश निकालने जाएंगे तो आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। जिसको आपको ट्रांजैक्शन (transactions ) करते समय वहां डालना हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एसबीआई ने यह नियम ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए किया है। उनको लगातार धोखाधड़ी की शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते ग्राहकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही थी। हालाकिं एसबीआई के भारत में शहरों से लेकर गावों में कई बैंक ब्रांच हैं।
Recent Post
आप भी हर महीने कमा सकते है 8 से 10 लाख रुपये, Amul दे रहा है फ्रेंचाइजी लेने का सुनहरा मौका
इन 5 प्रकार के आय स्रोतों पर नहीं लगता एक रुपए का भी टैक्स, जानिए इनके बारे में
Business Idea: बहुत कम लागत के साथ शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, हर साल होगी लाखों की कमाई